ग्राम पंचायत के इशारे पर BDO कर रहा 181 राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर झूठा निस्तारण: बैरेर पंचायत के भ्रष्टाचार व गबन का मामला

Sep 11, 2022 - 00:20
 0
ग्राम पंचायत के इशारे पर BDO कर रहा 181 राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर झूठा निस्तारण: बैरेर पंचायत के भ्रष्टाचार व गबन का मामला

आरटीआई कार्यकर्ता ने बैरेर पंचायत के भ्रष्टाचार व गबन की शिकायत सम्पर्क पोर्टल के माध्यम से अलवर कलेक्टर, एसीबी  तथा पंचायत राज विभाग को और पुलिस प्रशासन को की

रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर जिले की रैणी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत-बैरेर मे अति भयंकर भ्रष्टाचार हो रहा है जिसका खुलासा भी RTI act.2005 से ही हुआ है । बैरेर सरपंच ने कोरोना काल मे 15 अगस्त 2020 को बच्चो को स्कूल मे दाना बाटने के नाम से फर्जी बिल बाउचर संलग्न कर आमजन के पैसे का गबन कर डकार गया।
इसी तरह से बैरेर पंचायत के वार्ड नंबर-8 मे रतन सिंह के घर से किशन सिंह के घर की और सीसीरोड निर्माण कार्य शतप्रतिशत फर्जी तरीके से दिखाकर 15 वे वित्त आयोग से 5 लाख रुपए का गबन कर डकार गया जहा पर एक प्रतिशत भी सीसीरोड निर्माण कार्य नही कराया गया है इस सम्बन्ध मे सम्बन्धित वार्ड पंच कप्तान सिंह राजपूत ने सम्बन्धित जिम्मेदार अधिकारियो से मिडिया के माध्यम से अपील भी की है लेकिन फिर भी सम्बन्धित जिम्मेदार अधिकारी इस गबन व भ्रष्टाचार को दबाने मे लगे हुए है फिर इसके बाद भी वार्ड पंच कप्तान सिंह ने पारदर्शिता से जाच नही करने पर आत्महत्या करने की भी चेतावनी दे दी है फिर भी रैणी प्रशासन इस भ्रष्टाचार की और जानबूझकर ध्यान नही दे रहे है।

092200413607143 , 092200413607174 , 092206713607182 , 092236313607195 , तथा  092200413617833 व 092236313616876 व 092206713616949 शिकायत दर्ज कराई है

लेकिन रैणी बीडीओ कालूराम मीना जानबूझकर ईमानदारी , पारदर्शिता से जांच नही करा रहा है और पंचायत की झूठी रिपोर्ट के आधार पर झूठा निस्तारण कर रहा है।
जबकि पंचायत बैरेर ने नवम्बर 2021 की मिटिंग मे तथा दिसम्बर 2021 के बैठक रजिस्टर मे साफ तौर पर दिखा रखा है रतन सिंह के घर से किशन सिंह के घर की और 15 वे वित्त आयोग से सीसीरोड निर्माण कार्य कराया जावेगा तथा एक प्रस्ताव रजिस्टर मे पंचायत बैरेर ने यह भी प्रस्ताव लेकर रखा है कि रतन सिंह के घर से किशन सिंह के घर की और सीसीरोड निर्माण कार्य के अभी 3 लाख रुपए भुगतान करना बाकी दिखा रखा है जबकि इस कार्यस्थल पर आज तक भी एक प्रतिशत भी सीसीरोड निर्माण कार्य नही हुआ है और  रैणी बीडीओ कालूराम मीना सम्पर्क पोर्टल पर झूठा निस्तारण कर रहा है कि यह कार्य किसी दूसरी जगह पर बना हुआ है जो मौजूद मे बना हुआ है जबकि वित्तीय स्वीकृति क्रमांक 220372/18.01.2022 मे भी कार्यस्थल रतन सिंह के घर से किशन सिंह के घर की और ही दिखा रखा है तथा 29.3.22 को ग्राम पंचायत बैरेर द्वारा रैणी बीडीओ को सीसीरोड निर्माण कार्य की गुणवत्ता का सेम्पल लेने के लिए पत्र लिखा जाता है उसमे भी कार्यस्थल रतन सिंह के घर से किशन सिंह के घर की और ही अंकित है फिर भी रैणी प्रशासन इस भ्रष्टाचार को दबाने के लिए कार्यस्थल को किसी दूसरी जगह बताकर लीपापोती मे लगे हुए है इससे साफ जाहिर होता है कि रैणी प्रशासन इस भ्रष्टाचार व गबन मे निश्चित रूप से शामिल है। यह शतप्रतिशत भ्रष्टाचार व गबन रैणी (अलवर) की ग्राम पंचायत बैरेर मे है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है