भामाशाह शेखावत ने बामलास के राजकीय विद्यालय में सौंपा 5 लाख रुपए का चैक
शेखावत ने जनवरी में आयोजित विद्यालय के वार्षिकोत्सव के दौरान प्रार्थना हॉल मय सरस्वती मंदिर बनवाने की थी घोषणा
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव/राकेश सैनी) उदयपुरवाटी क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामलास में गांव के प्रसिद्ध भामाशाह एवं रूद्रा ग्रुप के डायरेक्टर शायर सिंह शेखावत पुत्र अमर सिंह शेखावत अग्रसेन की ढाणी बामलास द्वारा सोमवार को विद्यालय में प्रार्थना हॉल मय सरस्वती मंदिर बनवाने के लिए 5 लाख रुपए का चेक विद्यालय परिवार को सौंपा। गौरतलब है कि 17 जनवरी को विद्यालय आयोजित वार्षिकोत्सव के दौरान बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज के सानिध्य में भामाशाह शेखावत ने विद्यालय में प्रार्थना हॉल में सरस्वती मंदिर बनवाने के लिए 5 लाख रुपए देने सहित मेधावी छात्रों को नगद पुरस्कार देने की भी घोषणा की थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी रामसिंह राजावत रहे। विशिष्ट अतिथि सरपंच जयपाल सिंह जाखड़ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य शीशराम यादव ने की। इस दौरान उपखंड अधिकारी ने कहा कि शेखावत द्वारा अपनी कमाई में से इतनी राशि विद्यालय के लिए खर्च करना बड़े ही गौरव की बात है। ऐसे भामाशाहों को हमेशा याद किया जाता है। प्रधानाचार्य यादव ने अतिथियों सहित उपस्थित ग्रामीणों का आभार जताया। दौरान इस दौरान शायर सिंह मीणा, इंद्राज सिंह शेखावत, पूर्व प्रधानाध्यापक देबूराम, हरिशंकर शर्मा, रामचंद्र स्वामी, बिशन सिंह स्वामी, भागीरथ मल मेघवाल, सूबेदार कैलाश चंद्र जाखड़, मदन लाल सैनी, कमल कुमार, पूर्णमल शर्मा, रोहिताश सिंह शेखावत, संत कुमार भार्गव सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।