उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए भामाशाह ने दी जमीन दान: अधिकारियों ने किया मौका मुआयना
मेड़तासिटी (नागौर, राजस्थान/ तेजाराम लाडणवा) मेड़ता के निकटवर्ती ग्राम मोकलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन आने वाले नए उप स्वास्थ्य केंद्र मालियो की ढाणी मे भामाशाह मला राम सांखला द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए जमीन दान की जिसको लेकर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार दीवाकर तथा सरपंच धर्माराम सांखला द्वारा जमीन का मौका मुवायना किया गया । ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार दीवाकर ने बताया कि ब्लॉक के अधीन मालियो कि ढाणी मे नए उप स्वास्थ्य केंद्र बिल्डिंग के लिए सरपंच धर्माराम सांखला कि प्रेरणा से ढाणी के ही मला राम सांखला द्वारा करीब 4200 फुट जमीन उपस्वास्थ्य केंद्र कि बल्डिंग के लिए जमीन दान की। जमीन को लेकर आज मौका मुवायना किया गया साथ ही जगह को लेकर मेड़ता तहसीलदार भागीरथ चौधरी से भी वार्ता कर जमीन को उपस्वस्थ केंद्र के नाम रजिस्टरी कराने को लेकर कागजी कार्यवाही शुरू की जायेगी।वही ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी दीवाकर द्वारा प्लस पोलियो अभियान को लेकर मालियो की ढाणी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोकलपुर मे पोलियो का निरीक्षण किया गया।इस मौके पर मोकलपुर चिकित्सा प्रभारी डॉ महेन्द्र लटियाल , रामनिवास सांखला, जस्सा राम बेडा, पूनम चंद सेन, बीरमाराम साखला, जोराराम भाटी, धर्माराम सांखला, लालाराम सांखला, मोहमद फारुख, प्रदीप कुमार व्यास, महेन्द्र टेलर, प्रसाविका नैनी जाखड, सरोज आदि ग्रामीण व स्टाफ मौजूद थे।