विधवा महिला को भामाशाह ने दिया ₹1लाख का चेक, मानव सेवा परमो धर्म - मनोज घुमरिया
खेतड़ी (किशोर कुमार )
उपखंड के पर्यावरण प्रेमी समाजसेवी मनोज घुमरिया ने नाथा की नांगल निवासी विधवा महिला कमलेश देवी को जीविकोपार्जन के लिए ₹1लाख की सहायता दी व उनके बच्चों की आगे की पढ़ाई के लिए पूरा खर्चा उठाने की बात कही आपको बता दें कि कमलेश देवी के पति राम सिंह यादव की 14 अप्रैल 2022 को ब्रेन स्ट्रोक के कारण मृत्यु हो गई थी जिसके बाद विधवा कमलेश देवी के सामने बच्चों के पालन पोषण की भारी समस्या आ गई थी जिनकी पीड़ा को सुनते हुए समाजसेवी मनोज घुमरिया ने तुरंत ₹1लाख रुपए का चेक मृतक रामसिंह यादव की पत्नी व उनके बेटे को प्रदान किया व विधवा कमलेश देवी को भरोसा दिलाया कि आपके बच्चों की पढ़ाई का जो भी खर्चा होगा वह पूरा मैं वहन करूंगा उनके बच्चों को आगे पढ़ाने का जिम्मा लिया समाजसेवी मनोज घुमरिया ने बताया कि मानव सेवा परमो धर्म को अपनाते हुए मेरा उद्देश्य यह है की गरीब असहाय लोगों की सहायता करना । बहुत से ऐसे घर हैं जिनके घर के चिराग बुझ चुके थे परंतु उस घर में रोशनी देने का काम मनोज घुमरिया ने किया है घुमरिया ने बताया कि लगभग 49 मानवता भलाई के कार्य हैं जो अब तक मैं कर चुका हूं। बहुत से ऐसे घर है जिनके पास प्रत्येक महीने मेरे यहां जीविकोपार्जन के लिए खर्चा पहुंचता है और यह मानवता भलाई के कार्य अनवरत रूप से जारी रहेंगे।