टैक्सटाइल लेबर के सबसे बड़े संगठन भीलवाड़ा मजदूर संघ ने टैक्सटाइल पार्क पर भीलवाड़ा का हक जताया
राजस्थानी जन मंच द्वारा चलाए जा रहे टेक्सटाइल पार्क भीलवाड़ा को मिले अभियान के तहत आज भीलवाड़ा मजदूर संघ टेक्सटाइल लेबर संगठन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख मांग की
भीलवाड़ा मजदूर संगठन ने कहा टैक्सटाइल पार्क भीलवाड़ा को नहीं मिला तो जोधपुर में भी नहीं खुलने देंगे
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) टैक्सटाइल पार्क भीलवाड़ा को मिले इस हेतु राजस्थानी जनमंच के अध्यक्ष कैलाश सोनी द्वारा चलाए जा रहे अभियान को लेकर आज भीलवाड़ा मजदूर संघ के अध्यक्ष पन्नालाल चौधरी की सहमति से महासचिव विक्रम सिंह भीलवाड़ा मजदूर संघ के उपाध्यक्ष नंदलाल माली महामंत्री बंसी लाल माली संगठन मंत्री शंकर लाल सारग दिनेश पाराशर राजूराम चौधरी कमल गुर्जर सुखराम प्रजापत तारापुरी गौरी शंकर सैनी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा राजस्थानी जन मंच के अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ही नहीं वरन एशिया में भीलवाड़ा टेक्सटाइल उद्योग का बड़ा नाम है और भीलवाड़ा में लाखों मीटर कपड़ा बन रहा है जो पूरे देश ही नहीं विदेशों में भी जाता है और कपड़ा उद्योग में विशिष्ट पहचान विदेशों में बनाई है और टैक्सटाइल पार्क भीलवाड़ा में खुलने से उद्योग जगत के विकास के साथ-साथ हजारों मजदूर एवं श्रमिकों को रोजगार मिलेगा साथ ही टैक्सटाइल पार्क के लिए सभी प्राथमिक आवश्यकताएं पूरे राजस्थान मे केवल भीलवाड़ा में ही विद्यमान है टैक्सटाइल पार्क पर केवल भीलवाड़ा का ही हक है
इस दौरान भीलवाड़ा मजदूर संघ के नारायण लाल तेली गजेंद्र सिंह राठौड़ शोभा लाल शर्मा हीरालाल माली काना माली राजू गाडरी छोटू माली सांवरमल विनोद विश्नोई लादू लाल माली नारायण लाल राजकुमार माली शंकर लाल माली अरुण विश्नोई प्यार चौधरी जगदीश चौधरी भंवर लाल चौधरी सहित पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे