गोविंदगढ़: अध्यापकों के संदिग्ध आचरण से खफा ग्रामीणों ने जड़ा स्कूल गेट पर ताला, जानिए क्या है पूरा मामला

Apr 4, 2022 - 22:26
Apr 5, 2022 - 03:47
 0
गोविंदगढ़: अध्यापकों के संदिग्ध आचरण से खफा ग्रामीणों ने जड़ा स्कूल गेट पर ताला,  जानिए क्या है पूरा मामला
गोविंदगढ़: अध्यापकों के संदिग्ध आचरण से खफा ग्रामीणों ने जड़ा स्कूल गेट पर ताला,  जानिए क्या है पूरा मामला

टीचरों की स्कूल में आशिकी: ग्रामीणों ने अश्लीलता फैलाने का लगाया आरोप, कहा- लड़कियों को पर्ची पर मोबाइल नंबर लिखकर देते हैं टीचर, स्कूल के ताला जड़कर किया प्रदर्शन 

गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविंदगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के सैदमपुर गांव में ग्रामीणों के द्वारा एकजुट होकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्टाफ के खिलाफ तालाबंदी कर दी गई ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्यालय में पदस्थापित अध्यापकों के संदिग्ध आचरण के चलते विद्यालय का माहौल। 


विद्यालय के बच्चों के द्वारा 15 दिसंबर को आयोजित प्रशासन गांव के संग शिविर में प्रधानाध्यापिका राजकुमारी मीणा के खिलाफ उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर को दी गई थी शिकायत और उस कैंप में रामगढ़ विधायक साफिया जुबेर खान भी पहुंची थी लेकिन इसके बाद भी प्रधानाध्यापिका के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी जिसके बाद अब मजबूरी में ग्राम वासियों को विद्यालय की तालाबंदी को मजबूर होना पड़ा

विवरण -

गोविंदगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के सैदमपुर गांव में ग्रामीणों के द्वारा एकजुट होकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रातः 8:00 बजे तालाबंदी कर दी गई!  एकत्रित ग्रामीणों ने विद्यालय स्टाफ के कर्मचारियों पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ अध्यापकों ने यहां का माहौल खराब कर रखा है जिससे कि बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है
इसके साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानाध्यापिका राजकुमारी मीना विद्यालय में समय से नहीं आती है और महीने में उनकी विद्यालय में उपस्थिति भी कम ही रहती है जिससे विद्यालय में पढ़ाई की व्यवस्था चरमरा गई है!


स्थानीय ग्रामीणों की मांग है कि प्रधानाध्यापिका राजकुमारी मीणा सहित अन्य तीन अध्यापकों को यहां से तुरंत प्रभाव से हटा दिया जाए जिससे कि विद्यालय की शिक्षा पर असर ना पड़े और बच्चों का भविष्य सही बना रहे मौके पर कोई एसएचओ सुरेश सिंह पहाड़िया एवं पटवारी मनीष मीणा पहुंच चुके थे वही सीबीओ प्रमोद जैन को प्रातः 9:30 बजे सूचना मिलने पर भी वह मौके पर  पहुंच पाए थे तहसीलदार प्यारेलाल वर्मा भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश की लेकिन ग्रामीण चारों कर्मचारियों को यहां से हटाने के मांग पर डटे!


मौके पर हालात सुधरता नहीं देख सीडीओ पूनम गोयल मौके पर पहुंची जहां उनके द्वारा प्रधानाध्यापिका राजकुमारी मीना को फटकार लगाई गई और उनके जवाबों से सीडीओ संतुष्ट नहीं दिखी उनके द्वारा मौके पर विद्यालय का गेट खोले जाने पर उपस्थिति पंजिका को चेक किया गया तो उसमें भी अनियमितताएं पाई गई जिस पर उन्होंने प्रधानाध्यापिका राजकुमारी मीना के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा! 


गोविंदगढ़ उपखण्ड अधिकारी हेमराज गुर्जर के द्वारा मौके पर ही उपस्थित रजिस्टर को जप्त कर एक कमेटी के द्वारा विद्यालय की सभी शिकायतों पर जांच के आदेश दिए जिस पर रामबास प्रधानाध्यापक मनोज बाली,  न्याना  प्रधानाध्यापक धर्मवीर गेरा,  नसवारी प्रधानाध्यापक हरि सिंह चौधरी को जांच सौंपी गई है और यह कमेटी इस मामले की जांच के लिए लग गई है, ग्रामीणों का कहना है कि कि यह 4 कर्मचारी इस गांव में कार्य नहीं करेंगे और ग्रामवासी इन्हें इस विद्यालय के अंदर देखना भी नहीं चाहते हैं

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है