डीग उपखंड के ई-मित्र प्लस मशीन ओपरेटरों ने पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा से की मुलाकात: मंत्री के समक्ष रखी अपनी विभिन्न मांगें
डीग (भरतपुर, राजस्थान) उपखंड के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर कार्यरत ई मित्र प्लस मशीन ओपरेटरों ने जयपुर स्थित ग्रामींण विकास एवं पंचायिती राज मंत्री रमेश मीना के निजी आवास पर मुलाकात कर अपनी विभिन्न मांगों को पूरा किये जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।इससे पूर्व उपखंड के ई मित्र प्लस मशीन ओपरेटरों ने प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में आये ई मित्र प्लस ओपरेटरों के बैनर तले जयपुर के शहीद स्मारक स्थल पर एक दिवसीय धरने में भाग लिया।जहाँ पंचायिती राज मंत्री के मिलने का पैगाम आने पर ई मित्र प्लस मशीन ओपरेटरों ने उनके निजी आवास पर मुलाकात कर अपनी मांगों पूरा किये जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के दौरान ई मित्र प्लस मशीन ओपरेटरों ने बताया कि वो विगत 8वर्षों से भारत निर्माण राजीव गॉधी सेवा केन्द्रों पर बगैर मानदेय के काम कर रहे हैं।मानदेय के अभाव में उन्हें अपने परिवार का पालन पोषण करना दूभर हो रहा है। काफी ओपरेटर अन्य भर्तियों में शामिल होने की उम्र सीमा भी पार कर चुके हैं।उन्हें कम्प्यूटर डाटा एंट्री ओपरेटर पद पर नियोजित कर स्थाई रोजगार मुहैया कराया जावे।बार बार सरपंचों द्वारा चहेतों को लाभ पहुँचाने की आड में उन्हें हटा दिया जाता है जिससे उन्हें मानसिक परेशानी रुप से प्रताड़ित किया जाता है।हटाये जाने की इस दकियानूसी सोच से उन्हें पूर्णतः मुक्त किया जावे।ज्ञापन के दौरान ई मित्र प्लस मशीन ओपरेटर संघ समिति के संभाग अध्यक्ष बच्चू सिंह सचिव रविंद्र सिंह तालफरा हरिओम सिंह दाँतलौठी गजेंद्र सिंह गुहाना जिला उपाध्यक्ष इन्द्र सिंह जाटौली थून सहित दर्जनों की संख्या में ई मित्र प्लस मशीन ओपरेटरों ने भाग लिया।