अधिशाषी अधिकारी ने महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन के प्रमाण पत्र किए वितरित
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) राजस्थान सरकार द्वारा आमजन को राहत प्रदान करने के लिए महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत पंचायत समिति में कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी सुरेश बागौरिया ने रजिस्ट्रेशन करने वाले लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। उपखंड मुख्यालय पर नगर पालिका परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा पंचायत समिति परिसर में महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जा रहे है। उपखंडाधिकारी ललित कुमार मीणा ने कैंपों का निरीक्षण करते हुए कैंप में आने वाले लाभार्थियों के लिए छाया पानी की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए ।वहीं पंचायत समिति के खंड विकास अधिकारी एवं कार्यवाहक नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी सुरेश बागौरिया ने रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किए।इसी के साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं से आमजन को राहत प्रदान करने के लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित किया ताकि कैंप में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लाभार्थी लाभ उठा सकें।