गुरु पूर्णिमा पर गायत्री परिवार द्वारा पांच कुंडीय महायज्ञ का किया आयोजन
डीग (भरतपुर, राजस्थान/नीरज जैन) अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा डीग द्वारा बुधवार को गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष में गायत्री मंदिर पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें पंडित सुरेश चंद पाराशर के मंत्र उच्चारण के बीच भक्तों ने विश्व आहुतियां देते हुए विश्व कल्याण की कामना की ।
पाराशर ने बताया कि यज्ञ करने से व्यक्ति में आध्यात्मिक गुणों का विकास होता है मन में नई ऊर्जा का संचार होता है तथा विश्व कल्याण के साथ वातावरण स्वच्छ रहता है। इसके बाद गुरु पूजन किया गया । और गुरु के बारे में प्रकाश डालते बताया कि गुरु के बारे में बताया कि गुरु तपस्वी, ज्ञानी और दानी होना चाहिए । हमें अपने गुरु के प्रति समर्पण और श्रद्धा रखनी चाहिए।
इसके बाद शांतिकुंज हरिद्वार से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बृजभूषण शर्मा, वीना मुदगल, सुकमा,उर्मिला, विमलेश , बबीता कौशल और प्रहलाद को रमादेवी और सुरेश चंद्र पाराशर द्धारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर तारा चंद शर्मा ने गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला। संचालन मुकेश राजपूत ने किया ।कार्यक्रम में काफी संख्या में गायत्री परिजन उपस्थित थे ।अंत में सभी ने प्रसादी ग्रहण की ।