रामगढ को एडीजे कोर्ट की सौगात :मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन व विधायक के जिंदाबाद के नारों से गूंजा रामगढ़
रामगढ़,अलवर (अमित कुमार भारद्वाज)
रामगढ़ अलवर कस्बे में बार एसोसिएशन की तरफ से करीबन 30 दिन से एडीजे कोर्ट की मांग को लेकर रामगढ़ तहसील रंगमंच पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा था लेकिन मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन जुबेर खान ने तहसील रंगमंच पर चल रहे धरने में उपस्थित होकर वकीलों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही एडीजे कोर्ट की मांग पूरी की जाएगी जिसको लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वार शुक्रवार की शाम आखरी बजट घोषणा में रामगढ़ को एडीजे कोर्ट परमानेंट की सौगात दे दी जिसको लेकर जन जन के लाडले मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन जुबेर खान के प्रयासों से आखिर रामगढ़ कस्बे को परमानेंट एडीजे कोर्ट की सौगात मिल ही गई जिसको लेकर रामगढ़ क्षेत्र के तमाम व्यापारी व कांग्रेसजन में खुशी की लहर उठ गई है, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विधायक साफिया जुबेर व मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन जुबेर खान को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया जिसको लेकर वार शनिवार को रामगढ़ कस्बे के साहू मिष्ठान भंडार भुवनेश साहू के नेतृत्व में करीब21 किलो लड्डू कार्यकर्ताओं में बांटे गए इस मौके परकांग्रेस व्यापार मंडल के अध्यक्ष भुवनेश साहू ,संजय साहू, मनोज खंडेलवाल, निर्मल जैन, अशोक शर्मा, अमित भारद्वाज, दीपक कुमार,पप्पू सेन, सुरेश शर्मा, रामचंद्र वर्मा, मनोज सोनी, कमल सिंह, डॉक्टर साहबुद्दीन खान, मुमताज खान तमाम कांग्रेसियों ने खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जन जन के लाडले मेवात बोर्ड के चेयरमैन जुबेर खान व विधायक साफिया खान को तहेदिल से धन्यवाद दिया वहीं दूसरी ओर रामगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लाखन दत्त शर्मा के नेतृत्व में सभी वकीलों ने खुशी व्यक्त करते हुए तहसील परिसर में मिठाइयां बांटी व एक दूसरे को बधाई देते हुए रामगढ़ विधायक साफिया जुबेर खान व मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन जुबेर खान के जमकर जिंदाबाद के नारे लगाए इस मौके पर दिनेश शर्मा एडवोकेट राकेश यादव एडवोकेट मोहित जैन कमल शर्मा मुकेश चौधरी मुजीब खान धर्मपाल वर्मा सुनील यादव सियाराम एडवोकेट रोहिताश सैनी एडवोकेट बलवीर सिंह दिलीप कुमार कैलाश शर्मा राजेश जैन सनत जैन सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद थे