15 अगस्त तक घोषित वन क्षेत्र से खनन करोबारी नही हटे तो उठाया जाएगा कठोर कदम- बाबा हरिबोल
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान) कृष्ण की क्रीडा स्थली को खनन माफियाओ से मुक्त कराने के लिए आत्मदाह करने वाले बाबा विजय दास की मौत के बाद सरकार द्वारा घोषणा पर शीध्रता से अमल नही करने से क्षुब्ध बाबा हरिबोल दास ने 15 अगस्त के बाद कभी कठोर कदम उठाने की चेतावनी देते हुए भेसेडा आश्रम पर कहा कि हम विजय दास संत की सहादत को व्यर्थ नही जाने देगे। सरकार घोषणा के बाद तत्परता से कार्रवाही नही करा रही है। इस को लेकर गत दिनो घोषित वन क्षेत्र का दौरा किया गया था। जिसमे मूंगसका, समसलका, कंकानचल, उभाका, डाबक, सावलेर, भुआपुर गढी, आदिबद्री आदि क्षेत्र मे खनन की लीजो में खनन माफियाओ के उपकरण अभी लगे हुए है। जिन्हे नही हटाया गया है। जिसमे हटाने का धीमी गति से कार्य किया जा रहा है खानो मे अभी भी मशीने पडी हुई है जिन्हे खनन माफिया हटाने का नाटक करने में जुटा हुआ हेै डाबक सावलेर मूंगसका व आदिबद्री मे सोनी की क्रशर मे अभी खनन का समान व मशीने लगी हुई हेै।सरकार के अधिकारियों पर अभी हमें शंका प्रतीत हो रही है। यदि मानसिकत साफ है तत्काल कार्रवाही होनी चाहिए। यहॉ तक गजट नोटिफिकेशन जारी तक नही किया गया है।सरकार इस मामले को न्यायालय में अटकवाने का इंतजार कर रहीहै।इसलिए हमारा मन क्षुब्ध है साधु के बलिदान को व्यर्थ नही जानेदूगा चाहे मुझे कोई कदम उठाने पडे। ज्ञात रहे की पुलिस ने हरिबोल बाबा की निगरानी बढा दी थी भेसेडा पर्वत पर हरिबोल के सुरक्षा गार्ड के अलावा डीग के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक निर्देशन मे एक कास्टेलबल के अलावा अन्य पुलिस कमी सिविल वर्दी मे रहकर बाबा पर नजर बनाऐ हुए है।
पहाड़ी से भगवानदास की विशेष रिपोर्ट