पत्रकार का परिवार पानी और सुरक्षा के लिए मोहताज: खानापूर्ति के लिए पहुंचे तहसीलदार, नहीं कर पाए समस्या का समाधान
अलवर प्रशासन पुरुस्कार लेने में अव्वल और इंसाफ दिलाने में फिसड्डी
तिजारा (अलवर, राजस्थान) अलवर जिला प्रशासन आमजन के लिए कितना संवेदनशील होगा इसका इस बात से आकलन लगाया जा सकता है कि जब दबंगों के द्वारा पत्रकार के घर का पानी बंद कर दिया गया उसके बाद भी जिला प्रशासन पानी की व्यवस्था नहीं करवा पा रहा है
आमजन के लिए कार्य करने ढोल पीटने वाले अलवर जिला प्रशासन की यही हकीकत है जैसे हाथी के दांत दिखाने के कुछ और होते हैं खाने के कुछ और, कहते हैं झूठ लंबे समय तक नहीं चल सकती सच्चाई धीरे-धीरे उजागर हो ही जाती है ऐसा ही सच अलवर जिला प्रशासन का निकल कर सामने आ रहा है जो आम जन का हितेषी तो दिखावे के लिए बनता है पर सच्चाई इससे उल्टी है जिला प्रशासन का इस समय ध्यान आमजन पर कम अपितु राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर ज्यादा है
पीडब्ल्यूडी विभाग से सैंपलिंग के दौरान कटा था पाइप
ग्राम हींगवाहेड़ा में एनसीआरपीबी योजना के दौरान सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है इस दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग की एक टीम 28 नवंबर को सैंपलिंग के लिए गांव में पहुंची इस दौरान दबंगों ने सेंपलिंग उसी स्थान से करवाई जहां से पाइप गुजर रहा था इस दौरान पाइप कट गया तथा पानी की आपूर्ति बंद हो गई
पाइप ठीक करने के लिए दो बार पहुंची टीम पर दबंगों की गुंडागर्दी के चलते लौटी वापस
सैंपलिंग के दौरान जब पाइप कट गई तब इसकी शिकायत पत्रकार महोदय के द्वारा विभाग के अधिकारियों को की गई विभाग के अधिकारियों ने अपनी गलती मानते हुए 2 दिसंबर व 4 दिसंबर को दो बार टीम भेजी ताकि सड़क की खुदाई कर पाइपलाइन को निकालकर ठीक किया जा सके इसी दौरान नेता समर्थित दबंगों ने पाइप ठीक करने नहीं दिया अतः टीम को निराश होकर खाली हाथ वापस लौटना पड़ा टीम के लोगों का कहना था कि हमें उच्च स्तर से पाइप ठीक करने के आदेश मिले थे परंतु यह दबंग लोग ठीक नहीं करने दे रहे हम कुछ नहीं कर सकते
गांव के दबंगों को नेताजी का खुल्लम-खुल्ला सपोर्ट
गांव के जो दबंग लोग पाइप लाइन को ठीक नहीं करने दे रहे हैं उन पर एक नेता का खुल्लम-खुल्ला हाथ है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेताजी ने दबंगों को स्पष्ट कह रखा है कि तुम कुछ भी करो मैं तुम्हारे ऊपर कोई आंच नहीं आने दूंगा हर तरह से आपकी मदद करूंगा पर आप कैसे भी करके इस पत्रकार के परिवार को प्रताड़ित करते रहो, ताकि मैं अपना भ्रष्टाचार का काम चला सकूं यदि यह पत्रकार परिवार प्रताड़ित नहीं हुआ तो मैं अपना भ्रष्टाचारी कार्य नहीं कर पाऊंगा
तहसीलदार पहुंचे मौके पर कि केवल खानापूर्ति
पत्रकार परिवार के साथ हो रहे अन्याय की खबर जब विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई तो तिजारा प्रशासन ने खानापूर्ति की कार्यवाही करते हुए तहसीलदार को मौके पर भेजा, तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर खानापूर्ति की तथा वापस अपने कार्यालय पर लौट आया इस दौरान जब तहसीलदार से पूछा गया कि आपने क्या कार्यवाही की तो उस तहसीलदार का स्पष्ट जवाब था कि मैं देख रहा हूं क्या करना है
पत्रकार परिवार को जिला कलेक्टर से है अभी न्याय की उम्मीद
सच्चाई उजागर करने की सजा भुगत रहे पत्रकार परिवार को अलवर जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी से न्याय की उम्मीद है पत्रकार परिवार का कहना है कि जिस कलेक्टर महोदय को इतने बड़े-बड़े पुरस्कार मिल रहे हैं क्या वह जिला कलेक्टर पत्रकार के परिवार की समस्या का समाधान नहीं कर पाएगा क्या, पत्रकार परिवार को उम्मीद है कि जिला कलेक्टर जल्द ही मामले पर संज्ञान लेंगे तथा दबंगों पर कानूनी कार्रवाई होगी