नवसृजित उपतहसील हलैना के क्षेत्राधिकार का हुआ निर्धारण
वैर, भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायत हलैना को उपतहसील में क्रमोन्नत होने पर तहसील वैर एवं उपतहसील हलैना के क्षेत्राधिकार का पुर्नगठन कर दिया गया है।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि तहसील वैर के अधीन नवसृजित उपतहसील हलैना के क्षेत्राधिकार में ग्राम पंचायत हलैना, पाली, खेड़ली गुर्जर, मूडिया ललिता, सरसैना, भूतौली, जहांनपुर, मौलोनी, गांगरौली, रहीमपुर, आमौली एवं सिरस को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि तहसील वैर क्षेत्र में कस्बा वैर प्रथम, कस्बा वैर द्वितीय, ग्राम पंचायत गोविन्दपुरा, बझैराकलां, समराया, उमरैड, सुहांस, लखनपुर, जगजीवनपुर, जहाज, हाथोडी, धरसौनी, हतीजर, चक धरसोनी एवं जीवद को शामिल किया गया।