डुमरिया में हुए कुश्ती दंगल में आखिरी कुश्ती बराबरी पर छूटी: रोमांचक दावपेंच के बाद अजय सोहना और मनीष दिल्ली बराबर हुए सम्मानित
रुदावल (भरतपुर,राजस्थान/ सोहनसिंह योगी) रुदावल उप तहसील के गांव डुमरिया स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल टोडा बाले सिद्ध बाबा मंदिर पर विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ जिस विशाल दंगल को देखने के लिए क्षेत्रीय जनता के अलावा बाहरी लोगों का जमावड़ा भी एकत्रित हुआ कुश्ती दंगल में दमखम आजमाने के लिए राजस्थान के अलावा हरियाणा यूपी पंजाब मध्य प्रदेश जम्मू कश्मीर हिमाचल दिल्ली सहित अन्य राज्यों से आए दर्जनों पहलवानों ने भी अपने दमखम अजमाए दंगल में करीब 135 से 140 कुश्तियां हुई जिसमें एक लाख की आखिरी कुश्ती पहलवान अजय सोहना मनीष दिल्ली के बीच हुई आखिरी कुश्ती तकरीबन 8 मिनट तक चली जिसमें दोनों पहलवान ने कई बार रोमांचक दावपेंच दिखाएं आखिरी कुश्ती के पहलवानों को बराबर राशि देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि बयाना रूपबास विधायक अमरसिंह जाटव ने कहा कि कुश्ती दंगल भारत की प्राचीन संस्कृति है दंगलों से आपसी भाईचारे की भावना मभी पैदा होती है वर्तमान युग में कुश्ती दंगलो के आयोजनों से भारतीय संस्कृति कश्यम बनी हुई है इस मौके पर कई हजारों की संख्या मे लोग मौजूद रहे