संभागीय आयुक्त ने रुदावल में जनसुनवाई कर लोगों की सुनी समस्याएं: 25 परिवादों का मौके पर किया समाधान
रुदावल (भरतपुर, राजस्थान/सोहनसिंह योगी) राजीव गांधी सेवा केंद्र रुदावल पर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनकर संबोधित अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए जनसुनवाई में आए 25 परिवादों में संभागीय आयुक्त ने कई समस्याओं का मौके पर समाधान करवाया और शेष रही समस्या को 7 दिन में समाधान करने की दिशा निर्देश दिए इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने अपनी अपनी समस्याएं रखते हुए कहा कि पटवारियों द्वारा फोन नहीं उठाने एवं ग्राम पंचायत द्वारा पट्टा नहीं देने जैसी समस्यासे अवगत कराया जिससे कई मामले पेंडिंग में चल रहे हैं इस पर डीसी ने नाराजगी जताते हुए एसडीएम राजीव शर्मा से कहा कि जो पटवारी एवं ग्राम विकास अधिकारी कार्य करने मैं लापरवाही बरतते हैं उनके खिलाफ चार्ज शीट दीजिए एवं दोषियों को नोटिस दीजिए उन्होंने मौजूद अधिकारियों से कहा कि समस्याओं का समय पर निस्तारण करें जिससे आमजन को राहत मिल सके जनसुनवाई में लोगों ने,जाटव बस्ती के लोगों ने गंदे पानी की निकासी व्यवस्था कराने,अंबेडकर पार्क के पास स्थित पोखर की सफाई करवाने तथा पहाड़पुर रोड वाली पोखर की पैमाइश करा कर अतिक्रमण को हटाने,नगला धोरैया वाले रास्ते को राजस्व रिकार्ड में दर्ज कराने एवं वही रुदावल सरपंच जसमति कुमारपाल कोली ने गांव नाथपुरा में गंदे पानी की निकासी के लिए नाले निर्माण सरकारी जमीन शमशान की पेमाइस कराने की मांग रखी संभागीय आयुक्त सांभरमल वर्मा ने अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए इस मौके पर एसडीएम राजीव शर्मा तहसीलदार बृजेश कुमार सहित अधिकारी एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे