सांसद रंजीता कोली ने किया वैर से कैला देवी झील सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण
वैर (भरतपुर,राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) राज सरकार के बजट घोषणा 2021-22 के तहत स्टेट मेगा हाईवे 45 छोकरवारा से धौलपुर वाया वैर से कैला देवी झील सड़क निर्माण कार्य को लेकर संवेदक द्वारा घटिया सामग्री एवं सड़क निर्माण कार्य में घोर लापरवाही को लेकर भरतपुर सांसद रंजीता ने पीडब्ल्यूडी विभाग पर गंभीर आरोप लगाए ।
सांसद रंजीता कोली ने बैर से कैला देवी झील सड़क निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया ।निरीक्षण में सड़क निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा घटिया सामग्री एवं लापरवाही पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज सरकार संबंधित विभाग एवं संवेदक की मिलीभगत से आम जनता से घोर अन्याय कर रही है।
सांसद रंजीता कोली ने कहा कि नेशनल हाईवे सड़कों पर आवागमन अधिक होगा ।आवागमन अधिक होने की वजह से निर्माणाधीन सड़क गुणवत्तापूर्ण एवं उच्च क्वालिटी की बनाई जानी चाहिए । सड़क निर्माण कार्य में काम आने वाली गिट्टी सीमेंट बजरी एवं अन्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच हेतु सैंपलिंग की जाएगी एवं उस सेंपलिंग को दिल्ली भिजवाया जाएगा ।
सांसद रंजीता कोली के निरीक्षण के दौरान संवेदक के कर्मचारियों के द्वारा बात की जाने पर संवेदक के कर्मचारियों द्वारा कहा गया कि सड़क निर्माण कार्य मैं किसी भी प्रकार की कमी नहीं की जा रही है ।लेकिन सांसद रंजीता कोली ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह सारी चीज सही है क्योंकि जिस तरह के हाईवे रोडों व सड़कों का एक ही बार रोड मैप बनाया जाता हैं जिसमें इस तरह के कमियां की जाती हैं जो कि हमारी जनता के लिए दुखदाई हैं ।क्योंकि जनता का पैसा जनता के काम आना चाहिए ना की किसी के घरों में या किसी के घर भरने में इसीलिए यहां आकर के मैंने उचित समझा कि मैं इस कार्य को आकर देखूं ।