बानसूर के मोठूका सरपंच हंसा देवेंद्र चौधरी बने गरीबों के मसीहा
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर के गांव मोठूका के सरपंच हंसा देवेन्द्र चौधरी गरीब असहाय लोगों के लिए आगे आ रहे हैं। जहां ग्राम पंचायत के गांव लाडपुर के पास गडरिया लोहार तोताराम के परिवार में एक लड़की की शादी थी तथा गरीब परिवार के पास लड़की की शादी के लिए पर्याप्त धन नहीं था ऐसे में गरीब लोहार ने सरपंच के सामने अपनी पीड़ा बताई तथा सरपंच ने गरीब लोहार की बेटी की शादी के लिए उनका पूरा खर्च उठाने की ठान ली और शादी के साथ साथ ही सरपंच हंसा देवेंद्र चौधरी ने गरीब लोहार की बेटी को 20 ग्राम एक चांदी का सिक्का,₹21000 नगद, और कपड़े भेंट कर एक मिसाल कायम की है। वही अगर सभी लोग इस तरह गरीब असहाय लोगों के लिए समाज में सामने आते हैं तो समाज में एकजुटता का संदेश भी जाता है तथा सभी से ऐसे लोगों की मदद करने के लिए आगे आने के लिए आग्रह किया है। बता दें कि सरपंच हंसा देवेंद्र चौधरी समय-समय पर गांव में विकास कार्य के साथ-साथ ही ऐसे नेक कार्य करने के लिए आगे आते हैं और हमेशा गरीबों की वह असहाय लोगों की सहायता कर रहे हैं। जिससे समाज में सरपंच की सराहना की जा रही है। इस कार्य को करने के लिए सरपंच हंसा देवेंद्र चौधरी के माता-पिता होशियार चौधरी तथा सुमेर देवी उन्हें प्रेरित कर रहे हैं।