सांसद रंजीता कोली के सवालों का जवाब नहीं दे पाए नगर पालिका ईओ, बिना परमिशन के ही शिफ्ट हो गई नगर पालिका
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम मीणा) भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान कामा नगर पालिका के पुराने व नए नगर पालिका भवन का निरीक्षण कर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल से जवाब तलब किया करीब दस मिनट चले सवाल जवाब के दौर में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सांसद के एक भी सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जिस पर नाराज सांसद ने बिना परमिशन रातों रात नगरपालिका शिफ्ट करने को लेकर जिला कलेक्टर से वार्ता की|
उल्लेखनीय है कि नगर पालिका प्रशासन ने एक माह पूर्व रातों-रात बिना परमिशन के ही कामा नगरपालिका के पुराने भवन से नगर पालिका कार्यालय कस्बे से करीब दो किलोमीटर दूर तीर्थराज विमल कुंड स्थित यात्री विश्राम गृह में संचालित करना शुरू कर दिया पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित कराए गए यात्री विश्राम गृह पर नगर पालिका द्वारा कब्जा कर कार्यालय संचालित किए जाने से बृज यात्रियों को परेशानी हो रही है
जिसकी शिकायत कस्बे वासियों ने सांसद रंजीता कोली से की थी| दौरे के दौरान जब सांसद रंजीता कोली ने कामा के पुराने नगरपालिका भवन का निरीक्षण किया तो वहां उन्हें छह नए बने बने हुए कमरे बने मिले जिम में रैन बसेरे का संचालन हो रहा है इसके अलावा एक बड़े हॉल का निर्माण भी होता हुआ मिला नगर पालिका में 25 लाख की लागत से अधिक सुविधाओं से युक्त वातानुकूलित शौचालय बना हुआ मिला |
जबकि नगर पालिका प्रशासन ने इस भवन को जीर्ण शीर्ण व इससे मानवीय जीवन को खतरा बताते हुए नगर पालिका को यहां से दो किलोमीटर दूर यात्री विश्राम गृह में शिफ्ट कर दिया था मामले की जानकारी मिलने पर सांसद ने नाराजगी जताई इसके बाद नई नगर पालिका भवन में पहुंची सांसद रंजीता कोली ने जब नए नगर पालिका भवन में देखा कि पर्यटन विभाग द्वारा बनाए गई
यात्री विश्राम गृह में अवैध रूप से कब्जा कर नगरपालिका संचालित कर रही है तो वह और नाराज हो गई और अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल से जवाब तलब किया जब सांसद ने पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल से पूछा कि किसकी परमिशन से नगरपालिका को शिफ्ट किया गया है तो नगरपालिका अधिशासी अधिकारी कुछ जवाब नहीं दे सके और कहा कि अभी तक नगरपालिका शिफ्ट करने की कोई परमिशन ही नहीं है
सांसद ने जिला कलेक्टर से दूरभाष पर वार्ता कर यात्री विश्राम गृह को खाली करवाने को कहा सांसद रंजीता कोली ने कहा कि जिस तरह से कामां मे राजनीतिक दबाव के चलते कानून व्यवस्था तुमको बनी हुई है वह ठीक नहीं है पुलिस व प्रशासन को राजनीतिक दबाव से दूर रहकर अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए |