त्रि जिला स्तरीय प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह एवं करियर गाइडेंस शिविर का आयोजन
सुमेरपुर,पाली (बरकत खां )
सुमेरपुर में एक कदम शिक्षा की ओर के तत्वावधान में त्रि जिला स्तरीय प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह एवं करियर गाइडेंस शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रामलाल कुमावत, कस्टम एंड जीएसटी पारस प्रजापत, सहायक प्रोफेसर दीपक कुमार, असिस्टेंट मैनेजर हितेश कुमावत , जनरल फिजिशियन डॉ संजय कुमावत, डॉ रचना कुमावत, सीए दिनेश बड़वाल की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक कुमावत ने समाज में ऐसे कार्यक्रमों की प्रशंसा की तथा कैरियर सेमिनार के कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की अपील की तथा साथ ही शैक्षिक जीवन में कठोर परिश्रम से आगे के जीवन की सफलता के बारे में बताया। अति. जिला शिक्षा अधिकारी रामलाल कुमावत ने शिक्षा जीवन में महत्ता और की उपयोगिता के बारे में बताया। इसके साथ ही सभी विशेषज्ञों एवं मार्गदर्शको द्वारा अपने अपने क्षेत्र में जाने हेतु विद्यार्थी जीवन में किए जाने वाले प्रयासों और अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए तय किए जाने वाले रास्तों के बारे में बताया।
कैरियर सेमिनार के उपरांत प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे 10, 12 तथा स्नातक और स्नातकोत्तर में उत्कृष्ट विद्यार्थियो का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में भामाशाह के तौर पर शिवलाल मेड़तिया, रणछोड़ जालोरा, मनरूप टांक खिमाडा, परशुराम रोटांगन, बंशीलाल गहलोत और चमनाराम वेराराम पूरा, जसराज जालौरा,लहरी बाई चुन्नीलाल चांदोरा, बाबूलाल कांसा,माधवलाल देवड़ा, भेराराम रामीना इत्यादि का स्वागत और अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष जीवाराम टांक, सचिव ललित कुमार, प्रवक्ता शेषकुमार,कोषाध्यक्ष विक्रम कुमार, सहसचिव पांचाराम, मीडिया प्रभारी दीपक कुमार, एडवोकेट ललित मेड़तिया इत्यादि मौजूद रहे। समारोह में संस्था के अध्यक्ष परशुराम रोटांगन द्वारा सभी अतिथियों, सदस्यों और भामाशाहो का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया।