अस्पताल परिसर में जेबकट व मोबाइल स्नैचर सक्रिय
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/राजीव झालानी)
कस्बे के राजकीय रैफरल अस्पताल परिसर में सक्रिय अज्ञात जेबकट व मोबाइल फोन स्नैचर सक्रिय होने से आए दिन वारदातें हो रही हैं जिससे अस्पताल में आने वाले मरीज व उनके परिजन परेशान है। यह अज्ञात जेबकट व स्नैचर अस्पताल की टिकिट विंडो के आसपास सक्रिय रहकर वारदातों को अंजाम देते है। आश्चर्य की बात तो यह है कि इसी स्थान पर अवैध टैक्सी ऑपरेटरों की हरदम भीडभाड रहती है। फिर भी ऐसी वारदातें होने से लोगों में तरह तरह की चर्चाऐं हैं। सोमवार को भी कस्बा निवासी रिटायर मास्टर बहादुरसिंह के कुर्ते के जेब से अज्ञात चोर उनके मोबाइल को तब पार कर ले गया ज बवह अस्पताल की विंडो पर अपना टिकिट बनवाने के लिए भीड में खडे थे। तभी अज्ञात चोर ने उनका मोबाइल पार कर लिया। पीडित की ओर से पुलिस कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है। कुछ दिनों पूर्व यहीं पर एक युवक की जेब से 10 हजार रूप्ए पार करते एक युवक को रंगेहाथ पकडा था। जबकि इसका साथी मौका पाकर भागने में सफल रहा था। जो कस्बे के भीतरबाडी मौहल्ला का निवासी बताया। इस मामले में पुलिस कोई कार्रवाही नही कर सकी थी।