टिटपुरी में श्रीमद्भागवत सप्ताह यज्ञ समारोह कार्यक्रम को लेकर निकाली शोभायात्रा
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर उपखंड क्षेत्र के ग्राम टिटपुरी स्थित बेनामी संत भरत दास आश्रम पर महंत श्री शिव चेतन दास जी महाराज के सानिध्य में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह कार्यक्रम के आयोजन को लेकर मंगलवार श्रीमद् भागवत पुस्तक को सिर पर रख कर गाजे बाजे के साथ महिलाओं ने पीले व केसरिया परिधान के साथ अपने सिर पर कलश रख कर नगर परिक्रमा की गई। इस दौरान श्रद्धालु रामवीर ने बताया कि श्री श्री 1008 श्री बेनामी संत भरत दास जी, नेमी दास जी, प्रकाश दास जी, श्याम दास जी, प्रेमदास जी महाराज की यादगार में संत भरत दास बाबा का 93 वां महोत्सव के तहत कार्यक्रम का आयोजन का मंगलवार को शुभारंभ हुआ, जिसमें राष्ट्रीय क्रांतिकारी संत गंगागिरी जी महाराज के मुखारविंद से कथा का वाचन प्रातः 11:00 से 4:30 तक किया जाएगा। इस दौरान प्रेमानंद, रामकरण दास जी, वीरचेतन, रामदास, मोहनदास, खेमादास, कालिदास जी महाराज के द्वारा व्यवस्थाओं को देखरेख करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम में टिटपुरी, बिसली, पावटा, सलेमपुर, अजीतपुरा आदि गांवों के श्रद्धालु मौजूद रहे।