मनोनीत पार्षद पर हुए हमले के खिलाफ आमजन में रोष: आरोपियों की गिरफ्तारी की माँग को लेकर सौंपा ज्ञापन
श्रीगंगानगर (राजस्थान/ संजय बिश्नोई) श्रीकरणपुर में बीती रात मनोनीत पार्षद साहिल शर्मा पर हुए कातिलाना हमले के विरोध में शहर के आमजन में भारी रोष देखने को मिला एसएफआई के जिलाध्यक्ष मुकेश मोहनपुरिया के नेतृत्व में युवाओं ने थानाधिकारी बलवंत राम को ज्ञापन सौंपकर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की। छात्र नेता मुकेश मोहनपुरिया ने कहा कि शहर में लगातार अपराधों में वृद्धि हुई है वही पिछली रात कांग्रेस के मनोनीत पार्षद पर हुए कातिलाना हमले में एनएसयूआई के जिला पदाधिकारी नीरज रेवाड़ सहित 6-7 हमलावर होने की बात सामने आ रही है इससे स्पष्ट हैं कि योजनाबद्ध तरीके से पार्षद को टारगेट किया गया हैं लोकतंत्र में मतभेद हो सकते हैं लेकिन हिंसा का कोई स्थान नहीं है उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए अन्यथा सोमवार से सर्व समाज को साथ लेकर आंदोलन तेज किया जाएगा। इस मौके पर पार्षद विनोद रेगर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जगदीप सिंह, राजेन्द्र रैगर, एसएफआई तहसील अध्यक्ष हरविलास सिंह, अंकित तनेजा, लविश मोहनपुरिया, शिवकुमार, अभिषेक शर्मा आदि मौजूद थे