सरपंच पर लगे फर्जी तरीके से पट्टे बनाने व अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के आरोप
गुरला (भीलवाडा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) ग्राम कारोई के वीरेंद्र सिंह चुंडावत ने कलेक्टर को सरपंच की अनियमितता कि शिकायत कर सरपंच पर आरोप लगाएं है, अवैध रूप से गैर आबादी क्षेत्र यथा बिलानाम व चारागाह भूमि पर पुश्तैनी आवासीय पट्टे जारी कर राजस्व विभाग को नुकसान पहुँचाया है | जारी किये पट्टे की फोटो प्रति संलग्न है | जो हमें उपलब्ध हुए है इसके अलावा और भी हो सकते है |
कारोई मैं बस स्टैंड के किनारे स्थित गैर आबादी क्षेत्र के भी कई पट्टे सचिव व सरपंच ने जारी किये है जो कि अवैध है सरपंच के स्वयं व दोनों पुत्र के अलग –अलग 3 राशन कार्ड कार्ड बने हुए है और तीनों ही राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा प्राप्त है | जबकि एक पुत्र अखिलेश टेलर राशन कार्ड संख्या 009559200487 है जो कि सत्यम कंस्ट्रक्सन का मालिक है व कारोई पंचायत का ठेकेदार है व GST रजिस्टर फर्म का मालिक है व इनकम टैक्स रिटर्न भरता है फिर भी खाद्य सुरक्षा का लाभ ले रहा है , जिसकी जांच कर रिकवरी की जाये | राशन कार्ड व GST certificate रिपोर्ट संलग्न है | नरेगा में भी पुरे परिवार का जॉब कार्ड बना हुआ है व पूरा परिवार बिना काम किये ही नरेगा से राशी उठाई जा रही है व पुत्र वधु जो कि आंगनवाडी कार्यकर्ता होने के बावजूद नरेगा में भी हाजिरी दर्ज आ रही है जिसकी जॉब कार्ड रिपोर्ट संलग्न है |
सरपंच भगवतीलाल टेलर ने सरपंच का कार्य ग्रहण करते ही, अपनी पुत्रवधू रेखा का आंगनबाड़ी कार्यकर्ता में चयन कर अनुमोदन कर दिया, जबकि नियमानुसार अपने परिवार के मामले में सरपंच को अनुमोदन करने का कोई अधिकार नहीं है, राजस्थान पंचायत राज अधिनियम 1996 के नियमों के विपरीत जाकर कार्य किया है, अपने निकट रिश्तेदार परिवार जन पुत्रवधू को फायदा पहुंचाया है। सरपंच पुत्र-वधु रेखा रुनवाल पत्नी राकेश टेलर जो की आंगनवाडी केंद्र 3 कारोई में कार्यरत है जिसके 3 संतान है व खाद्य सुरक्षा भी प्राप्त कर रही है जो कि नियम विरूद्ध है | राशन कार्ड संख्या 009559200485 की रिपोर्ट संलग्न है | नरेगा में जितनी भी साइड पर कार्य चल रहा है वहां सचिव व सरपंच की मिलीभगत से जेसीबी द्वारा कार्य किया जा रहा है | उक्त सभी प्रकरणों की सम्पूर्ण जांच कर कार्यवाही की जाये व रिकवरी की जाये जिससे पात्र व्यक्तियों को इसका लाभ मिल सके |
अंकित शर्मा (ग्राम विकास अधिकारी कारोई) का कहना है कि - मेने किसी भी तरह के पट्टे चारागा व बिला नाम भुमी पर नहीं बनाया मेरे ऊपर की गई शिकायत गलत है, ,
भगवती लाल टेलर ( सरपंच ग्राम पंचायत कारोई ) का कहना है कि - मेरी पत्नी के अलावा नरेगा में मेरे परिवार का कोई सदस्य कार्य नहीं करता है, मेरी पुत्रवधू का आंगनबाड़ी कार्यकर्ता में चयन ग्राम सभा के द्वारा किया गया, मेरे सरपंच बनते ही खाद्य सुरक्षा से मेरा नाम हटवा दिया , मेरे परिवार के सदस्यों के नाम पुश्तैनी पट्टे बनाये है वो फर्जी नहीं है, मेने परिवार को कोई फायदा नहीं पहुंचाया है