शहीद संदीप यादव की पांचवी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि और स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ गोपाल कृष्ण) बानसूर के गांव हाजीपुर के ढाणी गुर्जरोंवाली में शहीद संदीप यादव की पांचवी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि और स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान अभी तक 200 से ज्यादा यूवाओ ने ब्लड डोनेट कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें कि संदीप यादव जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे संदीप कुमार यादव ड्यूटी के दौरान 13 जुलाई 2018 को गोली लगने से शहीद हो गए थे। उनकी 5 वीं पुण्यतिथि पर आज राजकीय स्वास्थ्य केंद्र हाजीपुर में स्वैच्छिक रक्तदान व चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान शहीद स्मारक पर गायक कलाकार प्रीति चौधरी एंड पार्टी की ओर से देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर दी गई।
शिविर में राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के सदस्य कृष्ण गोपाल कौशिक और पुर्व मंत्री डा.रोहिताश्व शर्मा ने शामिल होकर शहीद प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि हम शहीदों को कभी भुला नहीं सकते जिन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। हम इसी प्रकार सामाजिक सेवार्थ आयोजन कर शहीद को याद करते रहेंगे, सैकड़ों लोगों ने हाजीपुर और ढाणी गुजरावाली को शहीद संदीप यादव अमर रहे के जयघोष से गुंजायमन कर दिया।इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश शर्मा, प्रधान सुमन सुभाष यादव, राकेश दायमा, युवा नेत धनवंत यादव, विजय सैनी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।