तखतगढ़: सिंचाई से वंचित रकबे को जवाई बांध के कमाण्ड एरिये में जोड़ने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरक़त खान) तखतगढ़ क्षेत्र के सिंचाई से वंचित रकबे को जवाई बांध के कमाण्ड एरिये में जोड़ने को लेकर तखतगढ़ के किसानो ने क्षेत्रीय विद्यायक जोराराम कुमावत पत्र भेजा गया है । नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा के नैतृत्व मे भेजे पत्र में बताया कि पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जलस्रोत के रूप में जवाई बांध बना हुआ है। तखतगढ़ क्षेत्र में कई किसानों की भूमि सिंचाई से वंचित है। ऐसे में किसानों के खेत से पानी का खालियां भी जा रहा है। बावजूद उनके खेत को पाण का पानी तक नसीब नहीं हो रही है।
तखतगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में कई रकबों की आवासीय कॉलोनियां काटी गई। ऐसे में उनको सिंचाई का पानी दिया जा रहा है। जल संसाधन विभाग ने ऐसे रकबों के नाम को नही काटा है। वंचित किसान वर्षो से पानी की आस लगाए बैठे है। नगर में 125 हैक्टेयर रकबे में कॉलोनियां में भूमि कटी हुई है। ऐसे में उनका पानी का रकबा आ रहा है। ऐसे में उक्त पानी को वंचित काश्तकारों को मिलने की उम्मीद है। तखतगढ़ कस्बे का क्षेत्र वैसे लवणीय क्षेत्र है। ऐसे में अनाज की उपज नही होती है। किसानों को मात्रखरीफ की फसल का उत्पादन ही होता है। लंबे समय से किसानों की ओर से प्रशासन से सिंचाई का पाण की मांग करते आ रहे है। उक्त मांग को लेकर अभी तक प्रशासन अनसुना है।उक्त रकबे के पानी को वंचित किसानों को दिलाने की मांग प्रतिलिपि जिला कलक्टर उपखंड अधिकारी, सुमेरपुर को भी भेजी है ।