मानौता कलां मे रोडवेज चालक-परिचालक के साथ मारपीट कर बस में तोडफोड करने का आरोपी गिरफ्तार
नगर ,भरतपुर
भरतपुर जिले के थाना नगर क्षेत्र मे जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छावा द्वारा अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक कामां हिम्मत सिंह व वृत्तधिकारी वृत नगर रोहितकुमार मीणा के निकट सुपरविजन में कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी हरलाल मीना पु.नि. के नेतृत्व में जयसिंह स.उ.नि.मय जाब्ता द्वारा धारा 143, 332 353, 427 आईपीसी व 3 पीडीपीपी एक्ट में वांछित मुलजिम राजेन्द्र पुत्र किशनलाल जाति मीणा उम्र 30 साल निवासी नांगल झामरवाडा थाना बांदीकुई जिला दौसा हाल 60 फुट रोड रामनगर कॉलोनी अलवर थाना एनईबी जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया ।
घटना व कार्यवाहीः- दिनांक 20.06.2023 को राजेन्द्र मीणा के साथ रोडवेज बस नं. आरजे 02 पीए 6314 के चालक व परिचालक द्वारा मारपीट का बदला लेने हेतु राजेन्द्र मीणा ने अपने साथियों व परिजनों को अवगत कराया। यह बस समय 2.20 pm पर अलवर से चलकर राजाखेडा धौलपुर जा रही थी जिसके पीछे चलकर राजेन्द्र मीणा व उसके साथियों द्वारा मानौता कलां स्कूल के पास बस को रूकवाकर चालक व परिचाल के साथ मारपीट कर बस मे तोडफोड कर मौके से भाग गये। इस संबन्ध में बस परिचालक महेन्द पुत्र प्रतापसिंह निवासी नरायना कटता थाना सदर डीग द्वारा थाना नगर पर मु0नं0 277/23 धारा 143, 323, 341, 332, 353, 427 आईपीसी व 3 पीडीपीपी एक्ट मे पंजीबद्व कराया गया।
नगर थाने में दर्ज मामले मे अज्ञात आरोपी का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुलजिम राजेन्द्र पुत्र किशनलाल जाति मीणा उम्र 30 साल निवासी नांगल झामरवाडा थाना बांदीकुई जिला दौसा हाल 60 फुट रोड रामनगर कॉलोनी अलवर थाना एनईबी जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।