शिक्षा विभाग के अधिकारियों में आपसी तनातनी का मामला पहुंचा पुलिस थाने: सीबीईओ कार्यालय के आरपी ने दी थी प्रधानाध्यापक को धमकी
वैर (भरतपुर, राजस्थान) शिक्षा विभाग के अधिकारियों में हुई आपसी तनातनी से मामला सीबीईओ के बाद अब पुलिस पुलिस थाने तक जा पहुंचा है
हम आपको बता दें कि गुरुवार को शिक्षक संस्था प्रधान फोरम बयाना ने सीबीईओको ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि सीबीआई कार्यालय के आरपी सुरेश जाटव ने जरूअर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रधान सुनील कुमार मेघवाल (लूना) को देखलेने सहित गाली-गलौच कर धमकी 23 अगस्त को शाम 7:30 बजे फोन पर दी, बताया जा रहा है कि धमकी के बाद से ही संस्था प्रधान सुनील कुमार अवसाद और तनाव की जिंदगी जी रहे हैं बताया जा रहा है कि सुनील कुमार लूना मूलत है हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा के निवासी हैं सीबीईओ कार्यालय के आरपी द्वारा की गई अभद्रता को लेकर शिक्षक संस्थान फॉर्म प्राथमिक उच्च प्राथमिक बयाना ने सीडीओ को ज्ञापन सौंपा सभी संस्था प्रधानों ने सीबीईओ कार्यालय में एकत्रित होकर अति शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी, इस दौरान फोरम के अध्यक्ष अतर सिंह मेहरावर ,सुनील कुमार, रघुवेंद्र उपाध्याय, मान सिंह बिधूड़ी, पुरुषोत्तम पाराशर, मनीष भारद्वाज, संतोष गुप्ता, पुष्पेंद्र शर्मा, ब्रजकिशोर ,राकेश गुर्जर ,विशंभर मीणा एवं अन्य संस्था प्रधान मौजूद रहे
सीबीईओ ऑफिस के बाद पुलिस थाने तक पहुंचा मामला
वही जरूअर संस्थाप्रधान ने पुलिस थाने में उपस्थित होकर आरपी सुरेश जाटव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उन्होंने फोन पर अब शब्दों का उपयोग करते हुए उन्हें धमकाया और झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जिस पर पुलिस ने मामले को परिवार के रूप में दर्ज कर जांच कॉन्स्टेबल सुरेश मीणा को सौंप दी मामले की जांच के लिए जब पुलिस मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंची तो आरपी सुरेश जाटव वहां से गायब मिले जिस पर सीबीईओ सर्वेश कुमार गुप्ता ने आरपी के नाम कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया, वही ज्ञापन के बाद सीबीईओ ने मामले की जांच शुरू कर दी है
सीबीईओ सर्वेश कुमार गुप्ता का कहना है कि जरूअर स्कूल के संस्थाप्रधान सुनील कुमार ने कार्यालय के आरपी की ओर से धमकी देने व अभद्रता करने का मामला बताया है जिसकी जांच के लिए विशेष कमेटी का गठन किया गया है मामले की सच्चाई जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगी,
वही आरपी सुरेश जाटव का कहना है कि जरूअर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार कुमार निरीक्षण के दौरान कई बार गायब मिले जिनके खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए मगर नहीं हो सकी बाद में उपस्थिति पंजिका में भी उनकी उपस्थिति दर्ज कर दी गई है, कार्यवाही होने के डर से मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगा रहे हैं
रिपोर्ट:- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय की रिपोर्ट