मंडावर तहसीलदार कमल शर्मा के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने खोला ताला

Jul 7, 2023 - 10:43
 0
मंडावर तहसीलदार कमल शर्मा के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने खोला ताला

महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ विधानसभा क्षेत्र में एक और सरकार नए-नए विद्यालय खोलकर वाई वाई लूट रही है वही क्षेत्र के अनेकों विद्यालयों में क्रमोन्नत होने के बाद भी विद्यालय में स्टाफ नहीं होने के चलते वहां अध्ययन कर रहे छात्र छात्राओं के साथ अभिभावकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
गुरुवार को महुआ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाखर के ग्राम केसरी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सत्र 20 22 मैं क्रमोन्नत होने के बाद से ही मात्र 3 अध्यापकों एक प्रधानाचार्य व एक पीटीआई के भरोसे चल रहे विद्यालय में अपनी पढ़ाई नहीं होने के चलते गुस्साए छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य श्रीमती कमला बेरवा पूर्व सरपंच नवल मीणा के नेतृत्व में गुरुवार को विद्यालय के मुख्य गेट को ताला लगा कर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए
विद्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगने की सूचना पर मंडावर तहसीलदार कमल शर्मा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइस की लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने ताला खोलने से मना कर करते हुए शिक्षा विभाग के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा डेपुटेशन के नाम पर अपने चहेते लोगों को उनकी मनचाही जगह पर लगा कर विद्यालयों की व्यवस्था को चौपट करने का आरोप लगाते हुए मौके पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को बुलाने की मांग की  जिस पर मंडावर तहसीलदार कमल शर्मा ने मौके पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवदयाल मीणा को बुला कर विद्यालय में अध्यापकों की व्यवस्था करने की कहा जिस पर मौके पर पहुंचे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवदयाल मीणा पर जिला परिषद सदस्य कमला बेरवा सहित ग्रामीणों ने नेताओं के कहने पर अपने चहेते लोगों को डेपुटेशन के नाम पर विद्यालयों की व्यवस्थाओं को खराब करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण जन बरस उठे  जिस पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवदयाल मीणा ने मौके पर ही अन्य विद्यालयों में कार्यरत 5 अध्यापकों को शिक्षा व्यवस्थार्थ डेपुटेशन पर  लगाने के आदेश जारी किए जिस पर तहसीलदार कमल शर्मा ने ग्रामीणों को समझाइश कर विद्यालय में शीघ्र स्थाई रूप से अध्यापकों  की व्यवस्था कराने के आश्वासन देते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केसरी का ताला खुलवाया 
गौरतलब है कि केसरी का यह विद्यालय सत्र 2020 21 में उच्च प्राथमिक से सेकेंडरी व वर्ष 2022 23 मैं उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत हुआ था जिसके बाद विद्यालय में अध्यापकों का अभाव रहा है जिसके चलते विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की पढ़ाई नहीं हो पा रही थी जिसे लेकर ग्रामीणों ने अनेकों बार शिक्षा विभाग सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रशासनिक उच्चाधिकारियों लगातार विद्यालय में स्टाफ लगाने की मांग की जाती रही है लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर ठोस कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण ग्रामीण जनों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा था वही वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केसरी मैं अध्यापक एल वन के 2 पद अध्यापक एल 2 के 2 पद अध्यापक के 3 पद व्याख्याता के 5 पद एलडीसी का एक पद सहायक कर्मचारी के 2 पद रिक्त चल रहे हैं
इस अवसर पर मंडावर नायब तहसीलदार राजेश सैनी रसीदपुर पुलिस चौकी इंचार्ज अजीत सिंह जिला परिषद सदस्य कमला मीणा पूर्व सरपंच नवल मीणा विक्रम सिंह रघुवीर सिंह महेंद्र सिंह रमेश चंद शर्मा महेश चंद्र शर्मा उमेश शर्मा फूल सिंह जलसिंह भागचंद कालूराम जीवन राम प्रकाश रामखिलाड़ी विष्णु शर्मा मुकेश सैनी हरिप्रसाद श्याम सुंदर सुबह सिंह वीरेंद्र अमर सिंह मीणा राहुल मीणा ब्रजमोहन अमर सिंह राहुल बृजमोहन दिनेश तेजाराम सैनी खेमा सैनी राम मीणा सहित दर्जनों ग्रामीण जन विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................