भरतपुर में भी वायरस का असर 11 जिलों में फैला वायरस: पश्चिमी राजस्थान में 2 हजार गायों की हो चुकी है मौत
भरतपुर (राजस्थान/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) पश्चिमी राजस्थान के 6 जिलों में गायों के लिए काल बन रहा लंपी वायरस अब भरतपुर में भी आने की आशंका है।पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डाॅ. नगेश चौधरी ने पश्चिम राजस्थान के पशुओं से जिले के पशुधन को दूर रखने का आग्रह किया है। क्योंकि पाकिस्तान के रास्ते भारत आया लंपी स्किन वायरस खतरनाक और संक्रामक है। जिले में इकरन और अपनाघर की दो गायों में प्राथमिक तौर पर इसके लक्षण दिखे हैं। इन गायों के शरीर पर चकते/दानाें/फफाेलों को प्रथम दृष्टया लंपी स्किन वायरस से मिलता-जुलता बताया गया है। इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिन गायों में लंपी वायरस के लक्षण दिखे हैं, वे एक्सीडेंट में घायल होकर आई थीं। दोनों को अन्य पशुधन से अलग करके लक्षणों के आधार पर इलाज शुरू कर दिया है।