पुलिया के बंद होने से जलभराव की समस्या: ग्रामीणों ने दी आन्देालन की चेतावनी
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी कस्बे सहित आसपास के ग्रामवासियो ने मंगलवार को सामुहिक प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार रमेशचंद वर्मा को सौंपकर कस्बो के कदीमी चारो बंद पुलियाओ को खुलवाकर जलभराव की समस्या समाधान की मांग की है।
पत्र मे बताया गया है कि भरतपुर जिले की पहाडी तहसील के विभिन्न मोहल्लो, कलोनीओ व आसपास के गांवो मे वर्षा का पानी भर गया है। कस्बा पहाडी के अस्थाई बस स्टेण्ड चौराहे पर कामां, नगर, जुरेहरा, फिरोजपुर जाने वाले चारो सडक मार्गो पर सैकेडो वर्षो पुरानी सार्वजनिक निर्माण विभाग की पुलिया बनी हुई है।जो अब दबंगो की मिलीभगत से बंद कर दी गई है। जिनमें अतिवर्षा व रूपा रेल नदी का पानी लम्बे वर्षो से निकल कर पहाडी के मण्डल के जंगल मे जाता है पत्र मे आरोप लगाते हुए कहॉ की प्रशासन व सार्वजनिक निर्माण विभाग के तत्कालीन अधिकारियो की मिली भगत से निज स्वार्थ के लिए लोगो ने मिलकर इन चारो पुलियाऔ को अवरूध कर दिया है। इन पुलियाओं से जाने वाले पानी से कस्बे के कुण्डा, पोखर आदि भरते हे। जिन पुलिया को बंद होने से गत दिनो से हो रही बर्षात का पानी नगर रोड के उपर से निकल कर कोलोनीओं, मन्दिर, विजलीघर व बस्ती के घरो मेे धुस रहा है।सार्वजनिक निर्माण विभाग ने नगर रोड पर पुलिया खोलने के बजाय गलत कुलावे लगाकर परेशानी बढा दी है।
हकीकत यह हेै कि नगर पुलियॉ से निकलने वाला पानी सडक के किनारे बने नालो से होकर लोधा मोहल्ला वाली पुलिया से होकर जाता है।तथा कामा मार्ग पर स्थित पुलिया से गांवो का पानी निकल जाता है। जिससे बस्ती मे किसी को नुकसान नही होता है। पत्र मेंं न्याय नही मिलने पर अन्दोलन कर चेतावनी दी है।इस मौके पर मूलचंद सोनी पप्पू, राकेश तिवारी, भरतराम, सीताराम, मूलाराम,प्रहलाद, अतरसिह, भीम सिह, गिर्राज, रोहताश, दया,राजेश, आदि जगदीश सहित आसपास के ग्रामीण मोजूद थे।