होलिका दहन से पूर्व महिलाओं ने की होलिका की पूजा
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) होलीकोत्सव के अवसर पर कस्बे में विभिन्न स्थानों पर सामूहिक रूप से होलिका की स्थापना कर महिलाओं ने पूजा अर्चना की। लकड़ी ,उपलों व झाडियों को एकत्रित कर उन्हें होलिका माता का रूप दिया गया। जिसकी महिलाओं ने पारम्परिक ढंग से पूजा अर्चना करते हुए परिक्रमा भी दी और अपने परिवार की सुख समृद्धियों की कामनाऐं की और होलिका में गोबर से बनी गुलरिया भी चढाई।
महिलाओं ने बताया कि होलिका माता ने हृण्याकश्यम के प्रकोप से जिस तरह भक्त प्रहलाद को बचाया था। वैसे ही होलिका माता की आज के दिन पूजा करने से वह हमारी व हमारी संतान की सभी दुखों व कष्टों और विपदाओं से बचाकर रक्षा करती है। महिलाओें ने बताया कि शाम को भी होलिका दहन से पूर्व होलिका माता की पूजा की जाएगी और रात्रि को भजन गीतों के साथ होलिका माता का दहन कर उनकी परिक्रमा दी जाएगी। एवं होलिका दहन के बाद कस्वावासी अपने अपने घर होलिका दहन की अग्नि ले जाकर घरों में भी होलिका दहन कर होलिका दहन की अग्नि के दर्शन कर गेहूं की बालियां सेक करें प्रसाद प्राप्त करेंगे।