राज्यस्तरीय जूडो सब जूनियर चैंपियनशिप का जीता खिताब
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) जिला जूडो संघ के अध्यक्ष व श्रीराम व्यायाम शाला के उस्ताद गिरीराज चौबे ने बताया कि राज्य स्तरीय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता दिनांक 10 से 12 मार्च से करणपुर (श्रीगंगानगर) में हॉल ही में आयोजित कि गई |इस प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जूडो दल ने पुरी टीम के साथ भाग लिया तथा जूडो खिलाड़ियों ने अपने अपने भार वर्ग में जोरदार पदर्शन करते हुये जूड़ो खिलाड़ीयों ने 6 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल, 3 ब्रान्ज मेडल प्राप्त किये । तथा बालक वर्ग में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर भीलवाड़ा ने सब जूनियर जूडो चैम्पियनशिप पर कब्जा किया। सचिन खारोल ने गोल्ड, अंकित राजोरा गोल्ड, विनय आचार्य गोल्ड, करण विश्नोई गोल्ड, सागर विश्नोई गोल्ड, प्रियांन्सी विश्नोई गोल्ड मेडल, कुणाल आचार्य सिल्वर, सेजल गुर्जर सिल्वर, ज्योती विश्नोई सिल्वर, गरीमा विश्नोई ब्रान्ज, कृष्ण कुमार माली ब्रान्ज, सचिन विश्नोई ब्रान्ज मेडल जीते। कुल 12 मेडल जीतकर भीलवाड़ा का दबदबा लगातार बनाये रखकरराजस्थान में विजेता रहे तथा श्रीराम व्यायाम शाला का नाम रोशन किया ।
दल प्रभारी चेतन चौबे तथा जूडो कोच भगवती लाल शर्मा व जगदीश राजोरा रहें ।तथा जिला जूडो सचिव चेतन चोबे ने इस अवसर पर श्रीमान मनमोहन जयसवाल (भारतीय जूडो संघ के महासचिव ) तथा गुरु विशिष्ट श्री महिपाल ग्रेवाल (राजस्थान जूडो सचिव ) का आभार व्यक्त किया । तथा जूडो खिलाड़ीयों के भीलवाडा व पुर बस स्टेण्ड आने पर श्रीराम व्यायामशाला के उस्ताद गिरीराज चोबे, लोकेश त्रिपाठी , सत्यनारायण विश्नोई, लोकेश विश्नोई , सुनिल विश्नोई, पुष्कर राजोरा, नारायण गाडरी, दीपक विश्नोई, शिव कुमार खोरोल , मुकेश विश्नोई , देवी लाल खारोल , बाबु लाल गाडरी , राजू आचार्य , रमेश गुर्जर, यश कुमार खोईवाल , दयाशंकर आचार्य , पुखराज झाड़लिया, पुरण खारोल, विशाल आचार्य , पवन विश्नोई आदी जूनियर व सीनियर जूडो खिलाड़ियों द्वारा विजेता पहलवानों का माला व साफा पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया ।