शीतलाष्टमी का व्रत रखकर किया पूजन
रितीक शर्मा ,गोलाकाबास(अलवर)
गोलाकाबास कस्बे सहित क्षेत्र के आस- पास गांव ढाणियों में बुधवार को माता शीतला का व्रत रखकर महिलाओं ने माता को ठंडे भात,मालपुए,पूरी,दही,मक्की की राबड़ी आदि बासी भोजन का भोग लगाकर पूजा अर्चना की तथा सुख-समृद्धि व आरोग्य की कामना की तथा अलग अलग समूहों में बैठकर शीतला माता की कथा सुनी।
महिलाएं सूर्योदय के साथ ही नए परिधान पहनकर हाथों में ठंठे पकवान के कण्डवारे लेकर उबाने पांव माता के गीत " म्हे तो ल्याया भासेड़ा रो भोग,शीतला काटो थे महाका सब रोग।" थाका दर पे आया नगा पांव कृपा करो माई शीतला"। आदि गाते हुए मंदिर में जा रही थी तो दूसरी ओर महिलाओं के कई झुंड शीतला माता की पूजा करके अपने घर आ रही थी इस दौरान आयु में छोटी महिलाएं अपनी से बड़ी महिलाओं के नीचे होकर पैरों में धोक देकर सदा सुहागन रहने,बेटों के सोने का सेवरा बंधे इत्यादि का आशीर्वाद लेकर खुशी महसूस कर रही थी और अपनी हम उम्र की महिलाओं से राम-राम करके आपस मे खुशी महसूस कर रही थी।
इस दौरान भौंरी देवी पटेल,गायत्री शर्मा, पूजा शर्मा,नारंगी मीना,मंजू अग्रवाल,रति अग्निहोत्री,राधा शर्मा,बिनाक्षी सोनी, सीता प्रजापत,भारती सैनी,राधा महावर,सुनीता खटीक,ग्यारसी बैरवा,मंजू साहू,मनफुली सैन,सीमा जोशी, विमला जोगी सहित अन्य श्रद्धालु महिलाएं मौजूद थी।