किसान विराेधी बिल वापस लेने काे लेकर समारोह पूर्वक बैठक हुई आयाेजित
सहकारिता मंत्री परसादी लाल मीना का विधायक बैरवा ने किया जाेरदार स्वागत
खेड़ली (अलवर/राजस्थान) खेडली मे सहकारिता व उधाेग मंत्री परसादी लाल मीणा के मुख्य आतिथ्य और कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा के अध्यक्षता मे केन्द्र सरकार के किसान विराेधी बिलाे काे वापस लेने की मांग काे लेकर समारोह पूर्वक बैठक आयाेजित की गई इस दाैरान कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा ने सहकारिता व उधाेग मंत्री परसादी लाल मीना का साफा बंधन व माल्यार्पण कर शाेल उडाकर स्वागत किया
जानकारी के अनुसार खे़डली मे काॅग्रेस पार्टी द्वारा केन्द्र सरकार के किसान के विरोधी बिल वापस लेने के लिए चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान बैठक समारोह पूर्वक मे आयाेजित की गई। समारोह मे कार्यकर्ता व किसानाे काे सहकारिता मंत्री व विधायक ने सम्बाेधित किया। इस दाैरान सहकारिता व उधाेग मंत्री परसादी लाल मीणा ने खेडली परिक्षेत्र मे रिकाे स्थापना करने की घाेषणा की और कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा ने किसानों काे दिन मे बिजली देने की घाेषणा की है। इस माैके पूर्व विधायक राजेन्द्र गडूरा, प्रभारी शादी खाॅ, कठूमर ब्लाॅक अध्यक्ष शिव्बाेराम गूर्जर, पूर्व सरपंच श्यामलाल शर्मा, सुभाष पंसारी, कैलाश मीणा, प्रहलाद जाटव, संताेष कैरव, जिलापार्षद रूपसिंह यादब, नगरपालिका पार्षद बीरू बैरवा, अमिताव बैरवा धर्मपाल नगली सहित सैकडाे कार्यकर्ता व किसान माैजूद रहे।
इधर, सहकारिता व उधाेग मंत्री परसादी लाल मीणा काे आगनवाॅडी महिला कार्यकर्ता,आशा सहयाेगनी व साहियकाओ ने स्थायी करण व बेतन बृद्वि की मांग लेकर ज्ञापन साैपा है। इस माैके पर अध्यक्ष सीमा चाैधरी, सचिव उषा शर्मा, महामंत्री लता मंगेश सहित सैकडाे महिला कार्यकर्ता, आशा सहयाेगनी, साहियकाओ माैजूद रही
रिपोर्ट - जीतेन्द्र जैन