समूँची खेरली जी एस एस पर सरपंच के नेतृत्व मे दिया धरना
कठूमर /अलवर/दिनेश लेखी
कठूमर। कठूमर उपखण्ड के ग्राम पंचायत समूची दांतिया बंगन नंगला के ग्रामीणों ने समूची जीएसएस पर सरपंच समूची केसन्ती देवी सरपंच दातिया जोरमल जाटव जी पूर्व सरपंच कमल जाटव किशोर सिंह चौहान वासुदेव सिंह चौहान विजेंद्र सिंह गुर्जर धारा सिंह मीणा संजय कुमार अवस्थी रामप्रसाद मीणा राधे लाल सैनी भगवान सहाय मीणा भगवान सहाय अवस्थी रामस्वरूप गुर्जर राजू मीणा रामेश्वर दयाल दीक्षित भीम सिंह गुर्जर सुबह सिंह यादव आदि के नेतृत्व में सभी ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया
जिसकी जानकारी उपखंड अधिकारी कठूमर सहायक अभियंता खेरली जूनियर अभियंता खेरली को दी गई लेकिन प्रशासन की ओर से कोई भी अधिकारी के द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन नहीं किया गया जिस पर सभी ग्रामीण नाराज हो गए और उन्होंने इस आंदोलन को और उग्र करने की चेतावनी दी है और यह धरना प्रदर्शन यदि प्रशासन के द्वारा उचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो अनिश्चितकाल के लिए धरना प्रदर्शन दिया जाएगा ग्रामीणों की मांग है की सर्दी के मौसम को देखते हुए शीतलहर चल रही है उसमें किसानों को रात के फीडर को दिन में देने के लिए कहा गया है जबकि प्रशासन ने ग्रामीणों से बात करने के लिए कोई भी रुचि नहीं दिखाई यदि कोई भी जनधन की हानि होती है तो इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा