आने वाले त्यौहारो व स्वतंत्रता दिवस पर सौहार्द व शांति बनाए रखने को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/महावीर सैन)- पुलिस थाना परिसर में शांति समिति व सीएलजी सदस्यों की एक बैठक डीएसपी अंजली अजीत जोरवाल व कोतवाल विनोद सामरिया की मौजूदगी में आयोजित हुई। बैठक में आने वाले त्योहार, स्वतंत्रता दिवस व मोहर्रम पर्व को सौहार्द व शांतिपूर्ण से मनाए जाने के संबंध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित सभी सीएलजी सदस्यों से डीएसपी अंजलि अजित जोरवाल ने कहा कि यदि आपको कोई संदिग्ध व्यक्ति होटल, धर्मशाला व खाली पड़े मकानों में दिखाई दे उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दें। बैठक में सीएलजी सदस्यों ने मौसमी बीमारी को देखते हुए नगर पालिका से सफाई करवाने, अस्थाई अतिक्रमण हटाने, कस्बे में ट्रैफिक पुलिसकर्मी लगाने, गोल सर्किल पर लगी फलो की ठेलियों को सही तरीके से लगवाने, सीसीटीवी कैमरे सही करवाने व थाने के नये भवन में जाने पर पुराने थाने पर पुलिस चौकी खोलने की मांग रखी। इस मौके पर डॉ केएम गुप्ता, खेम सिंह आर्य, प्रदीप महावर, अमर सिंह वर्मा, राजेश शर्मा ठेकेदार, राम रतन तांबी, लोकेश रावत, पदमा गोयल, राजेश्वरी शर्मा, सुमन शर्मा, गायत्री शर्मा, सीमा विजय सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।