जिला कलैक्टर व एसपी ने बयाना के एतिहासिक विजयगढ दुर्ग का किया अवलोकन, दुर्ग के विकास को लेकर चर्चा
जन अभाव अभियोग भी सुने, मौके पर अधिकारियो को निर्देश
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) जिला कलैक्टर हिमांशु गुप्ता व जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई सहित अन्य अधिकारी गुरूवार को बयाना के इतिहासिक विजय दुर्ग पहुंचकर दुर्ग का अवलोकन किया और मौके पर मौजूद पुरातत्व विभाग के अधिकारियो से दुर्ग के विकास व कार्ययोजना को लेकर विस्तार से चर्चा की। इससे पहले उन्होने दुर्ग में स्थित प्राचीन पहाडेश्वर महादेव मंदिर में मंत्रोच्चारो के साथ जलाभिषेक कर विधिवत रूप से पूजा अर्चना की। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक अजयशर्मा, तहसीलदार जेपी बंसल,विकास अधिकारी लखनसिहं सहित पुरातत्व विभाग सहित अन्य विभागो के अधिकारी एवं गुर्जर नेता भूराभगत सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। कलैक्टर गुप्ता व एसपी विश्नोई ने पुरातत्व विभाग के अधिकारियो के साथ प्राचीन किले का अवलोकन करते हुऐ किले पर हुऐ विकास मरम्मत व विकास कार्याे का अवलोकन किया तथा किले के एतिहासिक स्मारको को देखकर काफी प्रभावित हुऐ और किले के एतिहासिक महत्व को देखते उसके प्रचार प्रसार व विकास और पर्यटन से भी जोडे जाने की आवश्यकता बताते हुऐ कहा कि इसको लेकर सरकार को योजना बनाकर प्रस्तात भिजवाऐगे। इस दौरान गुर्जर नेता भूराभगत ने अधिकारियो को किले के एतिहासिक स्मारको का अवलोकन कराते हुऐ इस किले पर हुऐ जौहर की जानकारी व उसके चिन्हो को दिखाते हुऐ बताया कि हिन्दुस्तान के इतिहास में सबसे पहले बयाना के किले में भी जौहर हुआ था। वहीं जिला कलैक्टर व एसपी विश्नोई व पुरातत्व विभाग के अधिकारियो ने किले के सबसे उचें स्थान स्थान पर बने भीमलाट स्मारक के उपर चढकर भी दुर्ग का अवलोकन किया। दुर्ग पर पहुंचे एसपी एवं कलैक्टर का मौजूद लोगो ने माला एवं साफा बंधवाकर स्वागत किया। इससे पूर्व जिला कलैक्टर व एसपी ने एसडीएम कार्यालय मं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियो की एक बैठक ली। जिसमें बर्षा रितु में उत्पन्न होने वाली आपात स्थिति व गंम्भीर नदी में आऐ पांचना बांध के पानी और बचाव एवं सुरक्षा उपायो की समीक्षा करते हुऐ आवश्यक निर्देश दिये और आमजन से सर्तकता बरतने की अपील की।