अवैध वसूली व डम्पिंग यार्ड के विरोध में ग्रामीणो ने सौंपा ज्ञापन
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना पहुंचे भरतपुर जिला कलैक्टर हिमांशु गुप्ता को गुरूवार को गांव थानाडांग, शेरगढ, लोहटवाडा, बन्ध बारैठा, सामरी आदि गांवो के ग्रामीणो ने अलग अलग ज्ञापन सौंपकर बयाना में खनिज विभाग की राॅयल्टी के नाम पर कुछ लोगो की ओर से की जा रही अवैध वसूली की शिकायत करते हुऐ उसे रोके जाने तथा अवैध वसूली करने वाले लोगो की ओर से बयाना के प्रतिबन्धित अभ्यारण क्षेत्र में, अवैध खनन और अवैध परिवहन कराये जाने की शिकायत करते हुऐ आवश्यक कार्रवाही की मांग की है। इसके अलावा गांव थानाडांग में नगर पालिका की ओर से प्रस्तावित डम्पिंग यार्ड को वहां नही बनाये जाने की मांग की। ज्ञापन सौपने आऐ ग्रामीणो का कहना था कि गांव थानाडांग के निकट डम्पिंग यार्ड बनाये जाने से वहां संक्रामक बीमारियां फैलेगी व पानी भी दूषित होगा। और जंगली जानवरो का आबादी क्षेत्र की ओर आवागमन बढेगा। जिससे ग्रामीणो को जान माल का खतरा भी हो सकता है। इस दौरान धूमसिहं सरंपच, निर्भानसिहं, सुरेन्द्र, लक्ष्मनसिहं, सतवीर, रामप्रकाश, बनैसिहं, हंसराज, प्यारसिहं आदि मौजूद रहे।