कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुई बीएड की परीक्षा
दातागंज (बदायूँ,उत्तरप्रदेश) बदायूँ जिले में कई महाविद्यालय में बी एड परीक्षा कड़ी सुरक्षा निगरानी में दिन शुक्रवार को कई केंद्रों पर सम्पन्न हुई। परीक्षा को नकल रहित और शांतिपूर्वक करवाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली थी। जिसके चलते जिले से मजिस्ट्रेट अधिकारी / उपजिलाधिकारी दातागंज पारस नाथ मौर्य की ड्यूटी महाविद्यालय नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास (पी .जी) कॉलेज बदायूँ लगी थी
वही उन्होंने बताया कि बीएड परीक्षा में सैकड़ो परीक्षार्थी शामिल हुए , केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के कडे़ इंतजाम गए, परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के बाद उन्हें केंद्र में प्रवेश दिया गया। परीक्षार्थियों के पास मास्क उपलब्ध था। आधार कार्ड व प्रवेश पत्र देख कर उनको इंट्री दी गई। यदि किसी अभ्यर्थी के पास कोई अनुचित सामग्री मिलती तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाती। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से परीक्षार्थियों पर पूरी नजर रखी गई। साथ ही मैंने परीक्षा ड्यूटी में तैनात सभी कर्मियों को निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात किसी भी कक्ष निरीक्षक एवं स्टॉफ कर्मी के पास किसी भी तरह का मोबाइल व इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं हो। इस दौरन कोविड गाइड लाइन का सख्ती से पालन किया गया। परीक्षा कक्ष और शौचालयों की सफाई के साथ परीक्षा शुरू होने से पहले सैनिटाइज करवाया गया है। मजिस्ट्रेट अधिकारी (उपजिलाधिकारी) दातागंज पारस नाथ मौर्य ने चेतवानी दी थी कि किसी भी तरह की अगर गड़बड़ी हुई उसके लिए केंद्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होंगे।
- संवाददाता- अभिषेक वर्मा