बहरोड़ विधायक बलजीत यादव व एसडीएम मामले में आया नया मोड़, फर्जी ईंट भट्टा मालिक बनकर एसडीएम के खिलाफ तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
40,000 ईंट एसडीएम के घर भिजवाने की बात आई सामने
बहरोड (अलवर, राजस्थान) बहरोड़ एसडीएम को बदनाम करने के लिए फर्जी ईट भट्टा मालिक बनकर बहरोड़ एसडीएम कार्यालय के सामने एसडीएम संतोष कुमार मीणा पर 40 हजार ईंटों के पैसे नहीं देने व मांगने पर भट्टा सीज करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एक अज्ञात युवक भीड़ के साथ आकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर चला गया। ये घटना तुरंत वायरल हो गई। असली मालिक को घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत एसडीएम कार्यालय पहॅूचा और बताया कि एसडीएम का ईट भट्टे से कोई लेनदेन नहीं है। श्री राम ईंट भट्टे से आये बलराज ने बताया कि मेरा भाई रामसिंह श्री राम ईंट भट्टे का मालिक है। वह भट्टा के काम देखता है और बाहर का काम मै देखता हूॅै श्री राम ईंट भट्टा का एसडीएम या किसी भी सरकारी कर्मचारी को कोई लेना देना नहीं हैं। भट्टे और एसडीएम को बदनाम करने के लिए किसी फर्जी आदमी ने श्री राम भट्टे का मालिक बनकर एसडीएम के खिलाफ तहसीलदार को ज्ञापन दिया है। हम इस फर्जी को दूर दूर तक नहीं जानते हैं। हम इसके खिलाफ प्रशासन से कार्यवाही चाहते हैं।