कोविड-19 से बचाव के लिए अवश्य कराए वैक्सीनेशन- डाॅ बीएल मीणा
भुसावर (भरतपुर, राजस्थान/ रामचन्द सैनी) भुसावर मुख्य ब्लाॅक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.एल.मीणा ने उपखण्ड भुसावर-वैर के एक दर्जन कोविड-19 वैक्सीनेशन केन्द्रों का निरीक्षण किया और 45 साल से अधिक आयु के व्यक्यिों से कोविड से बचाव की वैक्सीन की दो डोज अवश्य लगवाने का आव्हान किया। डाॅ.बी.एल.मीणा ने बताया कि दुनियां पर छाए कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन जारी है,ब्लाॅक की सीएचसी भुसावर,हलैना,वैर एवं छौंकरवाडा कलां तथा पीएचसी बाछरैन ,पथैना, सलेमपुर कलां, जीवद, धरसौनी, ललिता मूडिया, बिजवारी झालाटाला ,रन्धीरगढ, सरसैना, अलीपुर आदि पर वैक्सीनेशन केन्द्र है,जहां आमजन में वैक्सीन लगवाने की होड मची हुई है।
-कोविड संक्रमण से बचाव के उपाए
कोविड-19 के दोनो टीके लगवाए ये टीका आपकी प्रतिरोधक क्षमता को बढाऐगा और कोरोना संक्रमण से बचाव करेगा, प्रथम टीका के बाद दूसरा टीका 6 से 8 सप्ताह के मध्य लगवाए,मास्क का उपयोग करे,सोशल डिस्टेंसे कायम रखे,साबुन से हाथ धुलाई करे,भीड वाला स्थान से बचे, पौष्टिक भोजन करे आदि उपाए है, साथ ही चिकित्सको से सलाह अवश्य प्राप्त करे। जबकि कोरोना के लक्षण सिर दर्द, सांस लेने में दिक्कत, छींक, बुखार, किडनी फेल आदि है।