एबीवीपी ने अपनी मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन
भीलवाड़ा (राजस्थान/ रानू शर्मा) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् भीलवाड़ा महानगर के माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय इकाई द्वारा इकाई अध्यक्ष धवल कुमार शर्मा के नेतृत्व में महाविद्यालयों की प्रमुख मांगो को लेकर प्रदर्शन कर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। महानगर मीडिया प्रभारी युवराज सिंह राठौड़ ने बताया कि महाविद्यालय जिले का सबसे बड़ा महाविद्यालय होने के कारण सैंकड़ों विद्यार्थी इसमें अध्ययन करने की आशा करते है और इसी आशा से प्रवेश फॉर्म भी भरते है, परंतु महाविद्यालय की मेरिट ज्यादा होने के कारण सैंकड़ों विद्यार्थियों का एडमिशन नहीं हो पाया है व उनकी फीस अटकी हुई है। एवं विद्यार्थियों कि प्रमुख मांगे 1 - पिछले कई सत्रो से गरीब , किसान परिवार के विद्यार्थियों की फीस जमा है उसे जल्द से जल्द वापस लौटाई जाये। 2 - महाविद्यालय में अलग अलग स्थानों पर सेनेटाइज़ स्टैण्ड बनाकर प्रचुर मात्रा सेनेटाइज की व्यवस्था की जाये। 3 - महाविद्यालय की साफ सफाई नियमित रूप से की जाये। 4 - महाविद्यालय में सफाई कर्मचारियों की संख्या 4-5 और बड़ाई जाये। 5- कॉलेज गेट से कॉलेज परिसर तक जल्द से जल्द पूर्ण सड़क निर्माण कराया जावे।
उक्त मांगो पर तुरन्त कार्यवाही नहीं होने पर विद्यार्थी परिषद् द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशसान की होगी।
इस दौरान महानगर मंत्री रोहित सिंह राणावत, विकास कुम्हार, हर्षित शर्मा, दीपक सुखवाल, बाबूलाल कीर हर्षित ओझा, युवराज सिंह, रितेश सोनी, अभिषेक जोशी, उज्ज्वल शर्मा, दीपक शर्मा, सूर्यदेव सिंह, फाल्गुन प्रजापति, सुरेन्द्र सिंह, विशाल वैष्णव, हर्षभान सिंह, तेजेन्द्र विश्नोई, नवीन जाट, निर्मल सिंह, पवन विश्नोई आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे