एसडीएम कोर्ट में विवादों की सुनवाई नही होने के आरोप, अधिवक्ताओं ने की शिकायत
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना बार एसोसियन बयाना की बैठक में यहां के एसडीएम कोर्ट में विभिन्न पक्षकारानों के विवादों की सुनवाई नही होने व अभद्र व्यवहार और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने रोष जताया है और जिला कलैक्टर भरतपुर को भी पत्र लिखकर पक्षकारों व अधिवक्ताओं के राजस्व मामलों की नियमित सुनवाई की व्यवस्था कराने की मांग करते हुए आंदोलन की भी चेतावनी दी है। बार एसोसियन के अध्यक्ष उमेशचंद शर्मा ने पत्र में बताया है कि एसडीएम कोर्ट में काफी समय से विभिन्न विवादों की सुनवाई नही होने से पीडित पक्षों को न्याय और राहत नही मिल पा रही है। इस संबंध में कई बार बार एसोसियन की ओर से संबंधित अधिकारी को मौखिक भी बताया गया है। यहां तक की अर्जेन्ट पत्रावलीयों की भी सुनवाई नही हो पा रही है। ना लंबित पत्रावलीयों पर हस्ताक्षर हो रहे है। जिससे पक्षकारोें सहित अधिवक्ताओं में भी रोष व्याप्त है। पत्र में कार्य बहिष्कार व उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी गई है।