सीदपुर पंचायत में आम रास्ते खस्ताहाल, सफाई व्यवस्था ठप्प

Sep 30, 2021 - 18:29
 0
सीदपुर पंचायत में आम रास्ते खस्ताहाल, सफाई व्यवस्था ठप्प

बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना उपखण्ड ग्राम पंचायत सीदपुर मुख्यालय व उसके गांव नगला अंडउआ एवं देवा सराय के आम रास्तों की हालत खस्ताहाल होने और सफाई व्यवस्था ठप्प होने से वहां के ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानीयों का सामना करना पड रहा है। आम रास्तों में जमा कीचड व गंदगी के चलते वहा व्याप्त दुर्गंध व मच्छरों के मारे ग्रामीणों का रहना मुश्किल हो गया है। वहीं संक्रामक बीमारीयों के फैलने की संभावना बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या बावत् स्थानीय ग्राम पंचायत प्रशासन सहित क्षेत्रीय विधायक व सांसद को भी कई बार अवगत कराया जा चुका है। किन्तु किसी ने भी ध्यान देने या समाधान कराने की अभी तक आवश्यकता नही समझी है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड रहा है और उनमें काफी रोष व्याप्त है। ग्रामीण हरीसिंह ने बताया कि कीचड व दलदल भरे उबड खाबड रास्तों से निकलने में महिलाओं व स्कूली बच्चों को काफी मुश्किलों का सामना करना पडता है। कई बार दुर्घटनाऐं भी हो जाती है। ग्रामीणों ने तीनोें गांवो के रास्तों को पक्का बनवाए जाने व बरसाती व गंदे पानी के निकास के लिए नालीयां बनवाए जाने की मांग की है। वहीं कुछ ग्रामीणों का यह भी कहना है। कि गांव में अवैध व मनमाने तरीके से जगह जगह सांसद व विधायक निधी व अन्य योजनाओं से लगे डीपबोर और उनके चोरी की बिजली से चलने तथा इन डीपबोरों से अंधाधुंध जलदोहन होने से आम रास्तों में पानी भरने और कीचड होने की समस्या बढती जा रही है। उन्होनें बताया कि गांवों में हैंडपम्प व डीपबोर के बजाए हर घर नल से जल योजना क्रियान्वित कर अगर निश्चित मात्रा में और समय के अनुसार जल सप्लाई की जाए तो भूमिगत जल के  अंधाधुंध दोहन व दुरूप्योग को रोका जा सकता है वहीं गंदगी की समस्या से भी छुटकारा मिल सकेगा।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................