बयाना राजकीय महाविधालय में मनाया आनन्दम दिवस
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना कस्बे के राजकीय स्नातक्रोत्तर महाविधालय में शनिवार को नये अनिवार्य पाठयक्रम आनन्दम को लागू करते हुऐ आनन्दम दिवस मनाया गया। यह विषय प्रायोगिक व आंकलिक बताया है। इस बर्ष यह पाठयक्रम बीए व बीकाॅम की प्रथम बर्ष एवं एम ए पूर्वा़द्व कक्षाओ में आरम्भ किया गया है। जिसे अगले बर्ष से सभी कक्षाओ में अनिवार्य रूप से लागू किया जाऐगा। जो स्वंयपाठी एवं नियमित दोनो ही वर्गाे के विघार्थीयो पर लागू होगा। किन्तु स्वंयपाठी विघार्थीयो को डायरी कार्य से मुक्त रखा गया है। और नियमित विघार्थीयो को डेली डायरी और प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनानी होगी। यह विषय सौ अंक का है। जिसे अंक तालिका में शामिल किया गया है। इस आनन्दम विषय का मूल भाव सुख देने का भाव है। पाठयक्रम में अन्तिम सप्ताह में द्वितीय आनन्दम दिवस प्राचार्य महेन्द्रकुमार की अध्यक्षता में मनाया गया। नोडल अधिकारी प्रो0हनुमानप्रसाद मीणा ने आनन्दम बिषय का परिचय, उददेश्य, डेली डायरी बनाना प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना व्यक्तिगत एवं सामूहिक गतिविधियो की जानकारी देने के साथ विघार्थीयो एवं मेनटर्स से दैनिक डायरी एवं प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर किये गये कार्याे की जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धित कार्य को समय पर पूर्ण करवाकर आगामी आनन्दम दिवस तक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर जांच हेतु निर्देशित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो0सुशीला मीणा ने किया। इस अवसर पर विघार्थीयो ने भी देश भक्ति पर व्यखायन व गीत प्रस्तुत किये। इस अवसर पर प्रो0अभयवीर, तेजराममीणा, डा0रविन्द्रशर्मा, डा0रीताशुक्ला, चन्द्रकला, डा0हेमलताशर्मा एवं डा0जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।