कोरोना बीमारी से विधवा हुई महिलाओं को सौपी सहायता स्वीकृति
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना के अंतर्गत जिला कलेक्टर नागौर के निर्देशानुसार कोरोना बीमारी से पति की मृत्यु होने की वजह से विधवा हुई महिलाओं को उक्त योजना के लाभ हेतु चयनित 4 परिवारों को मकराना उपखण्ड अधिकारी सय्यद शीराज अली जैदी ने लाभार्थियों को स्वीकृति आदेश प्रदान किए है। उपखण्ड अधिकारी जैदी ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 मार्च 2020 के बाद कोरोना से मृत्यु होने पर मृतक की विधवा को एक मुश्त एक लाख रुपए त्वरित आर्थिक सहायता और एक हजार पांच सौ रुपए प्रतिमाह पेंशन के रूप में तथा मुख्यमंत्री कोरोना पालनहार सहायता (विधवा महिला के बालक-बालिका हेतु) 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक एक हजार रुपए प्रतिमाह प्रति बालक-बालिका व विधवा महिला के बालक-बालिका के 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक विद्यालय पौशाक, पाठ्यपुस्तकें आदि हेतु दो हजार रुपए एक मुश्त वार्षिक अनुदान दिया जाएगा। नायब तहसील गजेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि इस योजना के लाभ हेतु जुमा देवी पत्नी मोहनराम ललाबाबा की ढाणी मकराना, ललिता पत्नी सुरेश कुमार निवासी मकराना, नसीम पत्नी अजीज निवासी मकराना, निर्मला पत्नी श्रवणलाल जाटा वास बोरावड़ को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नागौर द्वारा मकराना उपखण्ड क्षेत्र के लाभार्थियों को लाभ हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है।