गांव बुगाला की बेटी अर्चना बुगालिया व जाखल के दो युवाओं का आरएएस में चयन
झुंझुन जिले के उदयपुरवाटी उपखंड खेत्र के बुगाला गांव की एक बेटी अर्चना पुत्री सुमेरसिंह बुगालिया का आरएएस में चयन हुआ हैउन्होंने 55वीं रैंक प्राप्त की है।जानकारी के अनुसार इससे पूर्व अर्चना सेना में मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज में बतौर कैप्टन पद छोड़कर आरएएस की तैयारी शुरू की तथा प्रथम प्रयास में ही सफलता प्राप्त की है।अर्चना विवाहित है।उनके पति बीबासर निवासी अनिल डांगी यूको बैंक डूंडलोद में मैनेजर हैं।इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व पति अनिल को दिया है।उधर जाखल गांव के दो युवाओं का आरएएस परीक्षा भर्ती में चयन हुआ है।
व्याख्याता नवरत्न सिंह ने बताया कि शिवराज सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह ने 51 वीं रैंक तथा जयपाल सिंह पुत्र प्रहलादसिंह ने 307 वीं रैंक प्राप्त की है।इनके चयन पर गांव में खुशी की लहर छा गई। युवाओं का चयन गांव के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। शिवराज सिंह ने अपना सफलता का श्रेय अपने परिजनों,गुरुजनों और मित्रों को दिया है।उन्होंने बताया कि कठिन परिश्रम से ही सफलता संभव है।