बाबा हरदेव सिंह जी ने मानवीय मूल्यों से युक्त जीवन जीने की प्रेरणा दी -सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) निरंकारी मिशन द्वारा वर्चुअल रूप में आयोजित समर्पण दिवस पर बाबा हरदेव सिंह जी की शिक्षाओ से प्रेरणा लेते हुए सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने कहा कि आपका जीवन मानवीय मूल्यो से युक्त था जो संपूर्ण मानव जाति का मार्गदर्शन करता रहेगा। संत निरंकारी मंडल खैरथल की मीडिया सहायक सोनम प्रेमी ने बताया कि इसी लड़ी में सतगुरु माताजी ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबाजी प्यार के मसीहा थे जिन्होंने प्यार व मानव कल्याण की भावनाओं को मानव जाति के लिए वरदान माना।
बाबाजी 13 मई 2016 को नश्वर शरीर को त्याग कर निरंकार में विलीन हुए और तभी से प्रतिवर्ष बाबाजी की शिक्षा को याद करते हुए समर्पण दिवस मनाया जाता है
संत निरंकारी मिशन आप जी की छत्रछाया में दूर देशों में फैला और आप ने अध्यात्म कार्यों के अलावा मानव कल्याण के लिए वृक्षारोपण व स्वच्छता जैसे अनेक अभियान चलाए। मानवता को समर्पित बाबाजी का जीवन इसी तरह मानव समाज को प्रेरणा देता रहेगा।