आरपीएस में हुई भारत स्काउट एवं गाइड की शुरूआत
बहरोड (अलवर/राजस्थान) आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल में भारत स्काउट एवं गाइड की शुरूआत हुई। स्कूल चेयरपर्सन डाॅ पवित्रा राव ने आरपीएस ग्रुप ऑफ स्कूल की बहरोड़ शाखा में भारत स्काउट गाइड स्टार्ट होने पर बधाई दी। बहरोड़ शाखा की डायरेक्टर डाॅ सरिता वी सिंह की अध्यक्षता में स्कूल प्रिंसिपल स्निग्धा मेंदीरत्ता ने आयोजित इस कार्यक्रम में स्काउट एंड गाइड के संस्थापक लॉर्ड बैडन पॉवेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्काउट ट्रेनर प्रवीण यादव एवं स्काउट लीडर सज्जन कौशिक व असिस्टेंट स्काउट लीडर पवन कुमार ने ध्वज फहराने की रस्म अदा की,ध्वज को सलामी दी। स्काउट एवं गाइड के रूप में प्रतिभागी बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन करने के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। डाॅ पवित्रा राव ने अपने संदेश में कहा कि स्काउट एवं गाइड बनकर बच्चों में अनुशासन की भावना का विकास होता है तथा वे सामाजिक कार्यक्रमों में सहयोगी की भूमिका निभाकर अपना सक्रिय योगदान देते हैं। सीईओ मनीष राव ने बच्चों को संबोधन में कहा स्काउटिंग द्वारा बच्चों से बड़ो तक में उच्च् कोटि की नैतिकता व योग्यता का विकास किया जाता है।
रिपोर्ट- योगेश शर्मा