भरतपुर जिला कलक्टर हिमाशुं गुप्ता ने किया फ्लैक्स बोर्ड का विमोचन, 117 प्रमुख स्थानों का चयन
लुपिन कोरोना बचाव जन जागरूकता अभियान का शुभारम्भ
भुसावर (भरतपुर,राजस्थान/रामचंद्र सैनी) भरतपुर जिला कलक्टर हिमाशुं गुप्ता ने लुपिन फाउन्डेशन के द्वारा जिले में चलाए जा रहे कोरोना संकमण बचाव अभियान-2021 के तहत कोरोना संक्रमण बचाव के प्रति आमजन को सन्देश देने वाला फ्लैक्स बोर्ड का विमोचन किया,जिला कलक्टर गुप्ता ने कहा कि कोरोना-19 संक्रमण की दूसरी लहर से भारत सहित दुनियां के मानव जीवन पर संकट छाया हुआ है,कोरोना संक्रमण से बचाव को राज्य में लाॅकडाउन एवं रात्रि कफ्र्यू जारी है,सरकार के द्वारा बनाई कोरोना बचाव की गाइडलाईन एवं कोविड प्रोटोकाॅल के नियम की पालना की जा रही है,आमजन से मास्क का उपयोग,सोशल डिस्टेंस, कोविड प्रोटोकाॅल एवं कोरोना बचाव की गाइडलाईन की पालना की अपील की जा रही है। उन्होने कहा कि कोविड प्रोटोकाॅल एवं गाइडलाईन की पालना कराना तथा कोविड वैक्सीनेशन ही मानव जीवन का बचाव है। जिला कलक्टर हिमाशुं गुप्ता ने कहा कि 45 साल से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति के जिले के समस्त कोविड-19 वैक्सीनेशन केन्द्रों पर कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है,निर्भीक होकर वैक्सीनेशन कराए। उन्होने कहा कि लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता के द्वारा भरतपुर जिले में कोविड-19 संक्रमण से मानव जीवन को बचाने के लिए गत साल के प्रशासन,चिकित्सा,पुलिस आदि विभागों को पूरा सहयोग प्राप्त है,जिन्होने साल 2020 के लाॅकडाउन एवं कफ्र्यू में पैदल प्रवासी,गरीब, अनाथ,जरूरतमन्द परिवार आदि को राशन सामग्री किट, जलपान, भोजन, दवा, विश्राम, यातायात सुविधाएं मुहैया कराई और भारी सख्यां में प्रशासन, चिकित्सा, पुलिस आदि विभाग को मास्क, सेनेटाइजर, थर्मा मीटर गन, पीपी किट ,छाता, फेसशील्ड, हाईजिन किट आदि उपलब्ध कराए, जिसकी जिले के समस्त विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित जिले के लोग आज भी सराहना कर रहे है। उन्होने कहा कि लुपिन फाउन्डेशन के द्वारा जिले में चलाए जा रहे कोरोना संकमण बचाव अभियान-2021 के तहत कोरोना संक्रमण बचाव के प्रति आमजन को जागरूक करने के अलावा सन्देश देने वाला जिले के 117 स्थानों पर फ्लैक्स बोर्ड लगाए जाऐगे,जिनसे आमजन को कोरोना वायरस के बचाव की जानकारी प्राप्त होेगी और उनके जीवन का बचाव भी होगा। उन्होने कहा कि 45 साल से अधिक आयु के जिन व्यक्तियों के कोविड-19 बचाव के प्रथम एवं द्वितीय डोज लग चुकी है, वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दो गज की दूरी बना रखे और घर के अन्दर एवं बहार मास्क का उपयोग करे। साथ हाथ की धुलाई करे या सेनेटाईजर का उपयोग करे। लुपिन के आरपीएम डाॅ.राजेश शर्मा ने बताया कि लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता के निर्देशन में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए जिले के समस्त ब्लाॅक एवं भरतपुर शहर में जन जागरूकता अभियान जारी है। जिला स्वास्थ्य,विकास,शिक्षा अधिकारी पुनीत गुप्ता ने बताया कि जिले के भरतपुर शहर सहित कामां, वैर, भुसावर, बयाना, नदबई, कुम्हेर, पहाडी, नगर, रूपवास, डीग, उच्चैन, सेवर आदि ब्लाॅक पर कोरोना से बचाव के प्रति जन जागरूकता अभियान जारी है। कोविड वैक्सीनेशन अभियान में लुपिन टीम भी प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग को सहयोग कर रही है,जो 45 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों को कोविड वैक्सीनेशन तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है।